Pakistan Crime: लेफ्टिनेंट कर्नल और उसके 2 भाइयों को छोड़ने के बदले आतंकियों ने करवाई 6 साथियों की रिहाई और वसूले 10 करोड़ रुपए

0
94
Pakistan Crime लेफ्टिनेंट कर्नल और उसके 2 भाइयों को छोड़ने के बदले आतंकियों ने करवाई 6 साथियों की रिहाई और वसूले 10 करोड़ रुपए
Pakistan Crime : लेफ्टिनेंट कर्नल और उसके 2 भाइयों को छोड़ने के बदले आतंकियों ने करवाई 6 साथियों की रिहाई और वसूले 10 करोड़ रुपए

Khyber Pakhtunkhwa Province News,(आज समाज), इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आतंकी इतने बेखौफ हैं कि सेना भी उनके आगे बेबस होती दिख रही है। दरअसल, टीटीपी के आतंकियों ने सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल व उसके 2 भाइयों का अपहरण कर लिया था और उनकी रिहाई के बदले आतंकियों ने अपने 6 साथियों को छुड़वाने के साथ ही 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपए भी वसूल किए हैं। पाकिस्तान के सीमांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तीनों लोगों को अगवा किया गया था।

हाल ही में बलूचिस्तान में अलगाववादियों ने कई बसें जबरन रुकवाई और उनमें सवार लोगों के आईडी कार्ड देखकर दर्जनों पंजाबी मजदूरों की हत्या कर दी थी। इसके बाद लेफ्टिनेंट कर्नल व उसके 2 भाइयों को अगवा कर लिया था। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि लेफ्टिनेंट समेत तीनों लोगों को छुड़ाने के एवज में पाकिस्तान की फौज को 6 टीटीपी आंतिकियों के साथ ही 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपए भी फिरौती में देने पड़े हैं।

पाकिस्तानी सेना ने एक प्रेस रिलीज जारी करके इसकी जानकारी दी कि ले. कर्नल खालिद आमेर सहित सभी चारों लोगों को लोकल और ट्राइबल लोगों की मदद से छुड़वाया गया। लेकिन सूत्रों की मानें तो इन चार लोगों को छुड़वाने के चक्कर में पाकिस्तानी सेना को 6 टीटीपी आतंकियों को तो छोड़ना ही पड़ा, बल्कि साथ में 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपये भी फिरौती के तौर पर चुकाने पड़े हैं।

टीटीपी ने 28 अगस्त को डेरा इस्माइल खां से लेफ्टिनेंट कर्नल खालिद आमेर और उसके तीन रिश्तेदारों को अगवा कर लिया था। आतंकियों के इस समूह ने वारदात का एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें वे पाकिस्तानी सेना से अपनी खैरियत बताते हुए टीटीपी की मांग को पूरा करने का अनुरोध कर रहे थे।