Pakistan Crime: बलूचिस्तान में 20 खदान कर्मियों की गोली मारकर हत्या

0
155
Pakistan Crime: बलूचिस्तान में बंदूकधारियों ने 20 कर्मियों की गोली मारकार हत्या की
Pakistan Crime: बलूचिस्तान में बंदूकधारियों ने 20 कर्मियों की गोली मारकार हत्या की

Pakistan News, (आज समाज), इस्लामाबाद: पाकिस्तान एक बार फिर हथियारों से लैस बंदूकधारियों की ताबड़तोड़ गोलीबारी से दहल उठा है। इस दफा हमलावरों ने दक्षिण-पश्चिम स्थित बलूचिस्तान में कोयला खदान पर अंधाधुंध फायरिंग की है और कम से कम 20 खनिको को मौत के घाट उतार दिया है। 7 लोग जख्मी भी हुए हैं। पुलिस अफसर हमायूं खान नासिर के मुताबिक वारदात गुरुवार देर रात अशांत बलूचिस्तान प्रांत के डुकी जिले में हुई।

  • किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

अगले सप्ताह इस्लामाबाद में एससीओ की मीटिंग

पुलिस अधिकारी ने आज बताया अशांत बलूचिस्तान प्रांत में हाल ही में हुआ यह सबसे भयावह हमला है। बता दें अगले सप्ताह राजधानी इस्लामाबाद शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का शिखर सम्मेलन होना है और भारत से विदेश मंत्री एस जयशंकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे है। एससीओ का गठन पश्चिमी गठबंधनों का मुकाबला करने के मकसद चीन और रूस ने किया है।

कोयला खदान के पास रहते थे हताहत

पुलिस  ने बताया कि जिन लोगों को गोली मारी गई है वे कोयला खदान के पास रहते थे। बंदूकधारियों ने पहले चारों तरफ से लोगों के घरों का घेराव किया और उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हताहतों में ज्यादातर लोग बलूचिस्तान के पश्तून-भाषी क्षेत्रों से ताल्लुक रखते थे। मारे गए लोगों में 4 और जख्मी हुए लोगों में 3 अफगान नागरिक हैं।

डुकी जिले में रहते हैं असंख्य अलगाववादी नेता

बता दें कि अब तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के अनुसार बलूचिस्तान प्रांत में बड़ी संख्या में अलगाववादी नेता निवास करते हैं और वे पाकिस्तान की शहबाज सरकार से खुद की आजादी की मांग करते हैं। इन अलगाववादी नेताओं का आरोप है कि शहबाज सरकार लोकल लोगों की कीमत पर खनिज व आयल संपन्न बलूचिस्तान का गलत तरीके से दोहन कर रही है।

यह भी पढ़ें :  UP News: वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान रतन टाटा को दी गई श्रद्धांजलि