पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच मिस्बाह-उल-हक ने दिया इस्तीफा

0
400

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पीसीबी की ओर से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की घरेलू टी-20 सीरीज और आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्य टीम घोषित होने के कुछ देर बाद ही इस्तीफें आने शुरू हो गए हैं। पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के हेड कोच मिस्बाह-उल-हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल पीसीबी ने हाल ही में 15 सदस्य टीम घोषित की है, जोकि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की घरेलू टी-20 सीरीज और आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेगी। इस टीम के सामने आने के कुछ ही समय बाद मिस्बाह-उल-हक और वकार यूनिस ने अपने पद से हटने का ऐलान कर दिया।

मानसिक रूप से फिट नहीं हूं : मिस्बाह

पीसीबी को दिए इस्तीफे में मिस्बाह-उल-हक ने कहा है कि वह पिछले 24 महीनों से टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं और बायो-बबल में रह रहे हैं। वे अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं। हालांकि अभी इस्तीफे का ठीक समय नहीं है लेकिन आगे के चुनौतियों के लिए वे मानसिक रूप से फिट नहीं हैं। लेकिन उनके पद से इस्तीफे देने की वजह बताने से हर कोई हैरान है। क्योंकि यदि उन्होंने ऐसा करना ही था तो टीम घोषित होने से पहले भी इस्तीफा दे सकते थे। लेकिन उन्होंने अचानक टीम घोषित होने के बाद ही इस्तीफा दिया। इतना ही नहीं, गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने इस्तीफा दे डाला। जानकारी के लिए आपको बता दें कि टीम के पूर्व कप्तान और पीसीबी के चेयरमैन रमीज राजा की हमेशा से मिस्बाह और वकार के साथ तनातनी भी रही है। रमीज को कई बार दोनों की आलोचना करते देखा गया है।