पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और गेंदबाजी कोच ने दिया इस्तीफा

0
495

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अक्सर ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहता है। सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने एक साथ अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पूर्व कप्तान रमीज रजा ने कुछ दिन पहले ही पीसीबी अध्यक्ष पद को संभाला है। उन्होंने कुछ कड़े फैसले और पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव की बात की थी।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अगले महीने होने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप से पहले जोरदार झटका लगा है। टीम के मुख्य कोच मिस्बाह और गेंदबाजी कोच वकार ने अपने अपने पद को छोड़ने की घोषणा कर दी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इन दोनों ने अपनी बात पहुंचा दी और जानकारी के मुताबिक बोर्ड के अध्यक्ष ने उनके इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया है।

इन दोनों को मिली जिम्मेदारी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक और दिग्गज आल राउंडर अब्दुल रज्जाक को अंतरिम कोच की जिम्मेदारी दिए जाने का फैसला लिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की खेली जाने वाली सीरीज के लिए इन दोनों को कोचिंग की जिम्मेदारी दी गई है।

सोमवार को हुआ टी20 विश्व कप की का ऐलान
आइसीसी टी20 विश्व कप में खेलने वाली पाकिस्तान क्रिकेट की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा सोमवार को की गई। कोरोना महामारी को देखते हुए टीम में तीन रिजर्व खिलाड़ी को जगह दी गई है। टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक को इस टीम में जगह नहीं दी गई है। 2007 से लेकर अब तक खेले गए सभी टी20 विश्व कप में उन्होंने भाग लिया था। इस टूनार्मेंट के बाद उनके संन्यास लेने की खबर आ रही थी।

टी20 विश्व कप 2021 के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), इमाद वसीम, मोहम्मद रिजवान(विकेटकीपर), खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, आसिफ अली, मोहम्मद हफीज, शाहीन अफरीद, आजम खान, मोहम्मद हसनैन, सोहेब मकसूद, हारिस रउफ, मोहम्मद नवाज और हसन अली।

रिजर्व खिलाड़ी: फखर जमां, शहनवाज दाहनी और उस्मान कादिर