Pakistan confesses to training terrorist organization: आंतकी संगठन को प्रशिक्षण देने की बात को पाक ने कबूला

0
262

पाकिस्तान ने एक बार फिर से ये बात कबूली है कि वो आतंकी संगठनों को न केवल प्रशिक्षण दिया है बल्कि उसने उनपर लगभग सात लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। कहना है कि उसने सोवियत के खिलाफ जिहाद किया था जिसे कि अमेरिका का सीआईए फंड दिया करता था।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि कि उसने सोवियत के खिलाफ जिहाद किया था जिसे कि अमेरिका का सीआईए फंड दिया करता था।
उन्होंने कहा, ’80 के दशक में जब सोवियत ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया तो हम इन मुजाहिद्दीन लोगों को उसके खिलाफ जिहाद करने का प्रशिक्षण दिया करते थे। इन लोगों को पाकिस्तान ने प्रशिक्षित किया। जिसे अमेरिका के सीआईए से फंड मिलता था। अब एक दशक बाद अफगानिस्तान में अमेरिका पहुंचा और वही समूह जो पाकिस्तान में है ने यह कहना शुरू कर दिया कि क्योंकि अमेरिकी यहां हैं, यह अब जिहाद नहीं रह गया है। यह अब आतंकवाद है।’