Pakistan commits ceasefire violation, firing and mortar, two people killed, eight injured: पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, फायरिंग और मोर्टार दागे, दो लोगों की मौत, आठ घायल

0
344

नई दिल्ली। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में शांति को भंग करने के लिए लगातार प्रयासरत है। पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जाता है। मंगलवार को भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के शाहपुर और किरनी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार शेलिंग और फायरिंग की। पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग और मोर्टार शेलिंग में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और आठ स्थानीय नागरिक घायल हो गए। घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। हालांकि भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी सेना का मुंह तोड़ जवाब दिया। बीएसएफ कश्मीर रेंज के आईजी अजमल सिंह ने कल यानी कि सोमवार को बताया कि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई कश्मीर में किसी बड़े हमले की फिराक में हैं। लेकिन हमारे सुरक्षाबलों के पास आतंकियों को ट्रेस करने की आधुनिक तकनीक भी है। भारतीय सेना दुश्मनों की हर कोशिश नाकाम कर रही है। पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्ष विराम होता रहा है। इसकी आड़ में पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ कराते है। सूत्रों के अनुसार लॉन्चिंग पैड्स पर आतंकियों को तैयार करा गया है। वह भारत में घुसपैठ की पूरी कोशिश कर रहे है। उनकी मदद के लिए पाकिस्तानी सेना सीजफायर उल्लंघन करती रहती है। वहीं दूसरी ओर भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को कामयाब नहीं होने देती है।