Pakistan Coal Mines Clash: पाकिस्तान के कोहाट जिले में खूनी संघर्ष, 16 लोगों की मौत

0
339
Pakistan Coal Mines Clash
घटनास्थल पर मौजूद भीड़।

Aaj Samaj (आज समाज), Pakistan Coal Mines Clash, इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर क्षेत्र के कोहाट जिले में कोयला खदान के परिसीमन को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 16 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पेशावर से लगभग 35 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में दूर कोहाट जिले के दर्रा आदम खेक इलाके में सोमवार को यह वारदात हुई।

  • पिछले कुछ वर्षों से जारी है दो जनजातियों के बीच विवाद

कई लोग हताहत, घायलों की सही संख्या नहीं अभी पता

अधिकारियों ने बताया कि घायलों की सही संख्या का तत्काल पता नहीं चल सका है, लेकिन दोनों ओर से हुई गोलीबारी में कई लोग हताहत हुए हैं। पुलिस ने कहा कि शवों व घायलों को पेशावर के अस्पताल में भेजा गया है। संघर्ष की सूचना पर पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों की टीमें मौके पर पहुंचीं और प्रतिद्वंद्वी जनजातियों के बीच गोलीबारी को रोका। अधिकारियों ने बताया  कि  दर्रा आदम खेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इन दो गुटों के बीच हुआ संघर्ष

अधिकारियों ने बताया खदान के परिसीमन को लेकर दो आद‍िवासी समूह सनीखेल और जरघुन खेल जनजातियों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है।  दर्रा आदम खेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि कोयला खदान के परिसीमन को लेकर दो जनजातियों के बीच विवाद पिछले कुछ वर्षों से जारी है और गतिरोध को समाप्त करने के लिए कई बार सुलह कराने की कोशिश की गई।

यह भी पढ़ें : Parivartan Padyatra Update: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार थोड़े दिन की मेहमान

यह भी पढ़ें ICSE Board Result 2023: आईएससीई में भी बेटियों का दबदबा, पहली रैंक में पांच में से तीन ने बनाई जगह

यह भी पढ़ें  Parineeti-Raghav Chadha ने कर ली सगाई, मैचिंग आउटफिट में परफेक्ट लग रहा था कपल

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.