Pakistan Blast: क्वेटा रेलवे स्टेशन पर धमाका, 20 लोगों की मौत

0
63
Pakistan Blast: क्वेटा रेलवे स्टेशन पर धमाका, 20 लोगों की मौत
Pakistan Blast: क्वेटा रेलवे स्टेशन पर धमाका, 20 लोगों की मौत

Pakistan News, (आज समाज), इस्लामाबाद: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट के कारण कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई अ‍ैर करीब 30 घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि
हताहतों की संख्या बढ़ भी सकती है। राहत एवं बचाव का काम युद्धस्तर पर जारी है। बम निरोधक दस्ते भी मौके पर जांच में जुटे हैं।

विस्फोट के बाद स्टेशन पर मची अफरा-तफरी 

सूत्रों का कहना है कि जिस समय ब्लास्ट हुआ, तब स्टेशन पर काफी लोग थे। उन्होंने बताया कि एक ट्रेन पेशावर जाने के लिए तैयार थी और दूसरी पैसेंजर ट्रेन आने वाली थी जिसके लिए भारी संख्या में लोग इंतजार कर रहे थे। विस्फोट के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

एक के बाद एक दो ब्लास्ट होने का दावा 

शुरुआती जानकारी के मुताबिक एक के बाद एक दो ब्लास्ट हुए हैं। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं की गई है। बचाव टीमें घायलों को बचाने को प्राथमिकता दे रही हैं। अभी वारदात की किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। सूत्रों के अनुसार एक विस्फोट में 4 लोगों की मौत हुई और दूसरे में लगभग 15-26 लोग मारे गए हैं। कई लोग घायल हुए हैं।

बुकिंग आफिस में हुआ विस्फोट

रेलवे अधिकारियों के हवाले से प्रारंभिक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले रेलवे स्टेशन के बुकिंग आफिस में धमाका हुआ है। बताया गया है कि जाफर एक्सप्रेस शनिवार सुबह 9 बजे पेशावर के लिए छूटने वाली थी। अभी अभी ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी कि इससे पहले ही धमाका हो गया। रोज की तरह
स्टेशन पर काफी भीड़ थी जिसे देखते हुए हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

यह भी पढ़ें :  Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन व उनके सचिव के ठिकानों पर आयकर के छापे