एजेंसी,नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर मेंआतंकियों की घुसपैठ केलिए पाकिस्तानी सेना हमेशा मदद करती है और बार्डर पर फायरिंग कर उनके लिए रास्ता साफ करता है। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार भारत-पाकिस्तान सीमा पर हाई अलर्टकिया गया है। इंटेलिजेंस रिपोर्ट के अनुसार, भीम्बर गली और नौशेरा सेक्टर्स में आतंकियों की मौजूदगी हो सकती है और इनकी घुसपैठ में पाकिस्तानी बैट उनकी मदद कर सकते हैं। समाचार एजेंसी के खुफिया सूत्रों ने बताया कि इनपुट्स को सुरक्षबलों और बीएसएफ के साथ साझा किया गया है जिससे गतिविधियां पर नजर रखी जा सके। सुरक्षाबलों को आशंका है कि पाकिस्तानी सेना के बैट की ओर से आतंकियों की घुसपैठ कराई जा सकती है। पाकिस्तान की बैट टीम के लोग काफी प्रशिक्षित होते हैं और इसमें उसकी सेना के कमांडो के अलावा जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा जैसे विभिन्न आतंकी संगठनों से जुड़े आतंकवादी शामिल हैं। बैट ने नागरिकों को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है।