नई दिल्ली। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने से परेशान हो गया। उसने भारत की कार्रवाई के बाद भारत की राजनयिक संबंध कम किए थे। इसके साथ ही उसने समझौता एक्सप्रेस रद कर दी थी। इसके अलावा कराची जाने वाली थार एक्सप्रेस को भी पाकिस्तान ने रोक दिया था हालांकि अब पाकिस्तान ने थार एक्सप्रेस को आगे की यात्रा करने के लिए मंजूरी दे दी। इस ट्रेन में 165 यात्री सवार हैं। अधिकारियों ने इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि ट्रेन पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित जीरो प्वाइंट स्टेशन पर पहुंचेगी, जिसके बाद यात्रियों का स्थानांतरण होगा। पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा था कि उसने भारत के लिए सभी ट्रेन सेवाएं रोक दी हैं। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने इस्लामाबाद में घोषणा की थी कि यह अंतिम जोधपुर-कराची ट्रेन होगी। थार एक्सप्रेस 18 फरवरी 2006 से जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन से कराची के बीच हर शुक्रवार रात को चलती है। उससे पहले यह सेवा 41 वर्षों तक स्थगित रही थी।