नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के केंद्र के निर्णय के खिलाफ पाकिस्तान ने विरोधी रुख अपनाया हुआ था। लगातार अंतराष्ट्रीय मंच पर भी इस मुद्दे को उठाने और इसका अंतरराष्ट्रीय करण करने का प्रयास किया जिसमें वह सफल नहीं हो सका। इसके साथ ही भरत के राजनयिक को पाकिस्तान से वापस भेजना, ट्रेन बंद करना, व्यापार बंद करने जैसे कई निर्णय लिए थे। लगभग एक महीने बाद पाकिस्तान की अकड़ कम होती दिख रही है। अपने नागरिकों के लिए पाकिस्तान ने जीवन रक्षक दवाओं की भारत से आयात की इजाजत दे दी, ताकि मरीजों को राहत मिल सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत को दवाओं के निर्यात की भी इजाजत दी गई। सोमवार को पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से इसकी इजाज दी गई है, जिसने इस बारे में एक वैधानिक नियामक आदेश भी जारी किया है। जियो न्यूज ने इस खबर की जानकारी दी। पाकिस्तान की ओर से लगातार युद्ध की धमकियों दी जा रहीं थी और भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर भी रोक लगा दिया गया था।