Aaj Samaj (आज समाज), Pakistan Again Exposed, इस्लामाबाद: पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद की हिमायत किए जाने का एक और मामला सामने आया है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में पांच सितंबर को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी शकील मारा गया था और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के कोटली में उसकी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।

  • शकील को जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए भेजा था

श्रद्धांजलि सभा में आईएसआई व सैन्य अफसर रहे मौजूद

आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने शकील को अपना कैडर बताया था। उसकी इस श्रद्धांजलि सभा में आईएसआई और पाकिस्तानी सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने खुले तौर पर एके-47 लहराते हुए आतंकियों के साथ मंच साझा किया। सभा में आतंकी संगठन ने भारत को खुलेआम धमकियां दीं।

मार्शल आर्ट विशेषज्ञ था शकील

आतंकी शकील एक मार्शल आर्ट विशेषज्ञ था और उस पर भारतीय सुरक्षा बलों पर कई जानलेवा हमलों में शामिल होने का आरोप था। उसे पाकिस्तान ने जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए भेजा था। रियासी जिले के चस्साना इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच इसी माह पांच सितंबर को हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। दो आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस इनपुट के आधार पर चस्साना के तुली इलाके में गली सोहब में यह एंटी टेरर आॅपरेशन शुरू किया गया था। मुठभेड़ दोपहर करीब 2 बजे शुरू हुई जब पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने एक घर पर धावा बोल दिया, जहां आतंकियों ने बंदूक की नोक पर शरण ले रखी थी।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook