कराची। पाकिस्तान में रोहरी रेलवे स्टेशन के पास मानवरहित कंधरा रेलवे क्रॉसिंग पर रावलपिंडी से कराची जा रही 45 अप पाकिस्तान एक्सप्रेस ट्रेन एक यात्री बस से टकरा गई जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत होे गई और कईं लोग घायल हो गए। घायलों को रोहरी और सुक्कुर के अस्पतालों में भर्ती कराया है। सुक्कुर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जामिल अहमद ने कहा कि बस सुक्कुर से पंजाब जा रही थी और उसमें 50 से अधिक यात्री सवार थे।
उन्होंने बताया कि यह भीषण हादसा था। ट्रेन बस से इतनी जोर से टकराई कि बस के तीन टुकड़े हो गए। अहमद ने बताया कि टक्कर लगने के बाद बस करीब 150 से 200 फुट तक ट्रेन के साथ खिसकती चली गई।
बचाव अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि कुछ लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। आयुक्त शफीक अहमद ने बताया कि महिलाओं और बच्चों समेत घायलों को रोहरी और सुक्कुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।