Pak will take Kashmir issue to international court: पाक कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय अदालत ले जाएगा

0
236

इस्लामाबाद। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर पर शिकस्त खाने क बावजूद पाकिस्तान अपना अड़ियल रूख छोड़ने को हरगिज तैयार नहीं है। अब उसने कश्मीर मसले को हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट में उठाने का फैसला किया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि वह कश्मीर मुद्दे को हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में उठाएंगे। गौरतलब है कि पाकिस्तान कश्मीर मामले को जोर-शोर के साथ उठाने की कोशिश कर रहा है लेकिन चीन को छोड़कर दुनिया का कोई भी देश उसके साथ खड़ा नहीं हुआ है। यहां तक कि मुस्लिम देशों से भी उसे निराशा हाथ लगी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुरैशी ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा, ‘हमने कश्मीर मुद्दे को आईसीजे में ले जाने का फैसला किया है। आईसीजे में जाने का फैसला सभी कानूनी पहलुओं पर विचार करने के बाद लिया गया है।