PAK Vs NZ 2nd Test Match : हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगी पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने टास जीतकर लिया बैटिंग का निर्णय

0
376
PAK Vs NZ 2nd Test Match

आज समाज डिजिटल, PAK Vs NZ 2nd Test Match : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से कराची के नेशनल स्टेडियम में शुरू हुआ। पिछला मैच ड्रा होने के बाद अब दोनों टीमें पिछले कई मैचों से हो रही करारी हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगी।

फिलहाल दूसरे टेस्ट मैच में टास न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड के बैटरों ने कप्तान के फैसले के अनुरूप सधी हुई बैटिंग की और पहले घटें में टीम को बिना किसी नुकसान के 60 रन तक पहुंचा दिया।

बैटिंग के अनुकूल है कराची की पिच

कराची की पिच बैटिंग की अनुकूल होने के कारण बैटरों को काफी रास आ रही है। पहला टेस्ट मैच भी कराची में खेला गया था जहां दोनों टीमों की तरफ से रनों का अंबार लगाया गया था। Pakistan ने पहले टेस्ट मैच में जहां पहली पारी में 438 रन बनाए थे वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 612 रन बनाकर डिक्लेयर की थी।

हालांकि दूसरी पारी में पाकिस्तानी बैटिंग क्रम संघर्ष करता नजर आया था लेकिन फिर भी टेस्ट मैच ड्रा रहा था। खेल विशेषज्ञों का कहना है कि दूसरे मैच में भी बड़ा स्कोर देखने को मिलेगा। (Cricket hindi news)

पहले मैच में लगे तीन शतक, एक दोहरा शतक

पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए कप्तान बाबर आजम के 161 और सलमान आगा के 103 रन की बदौलत 438 रन बनाए तो न्यूजीलैंड ने केन विलिम्सन 200 और सलामी बैटर टॉम लाथम 113 रन की बदौलत अपनी पारी 612/9 पर घोषित की थी।

ये भी पढ़ें : दर्द से तड़प रहे हैं ऋषभ पंत, ब्रेन और स्पाइन का MRI की रिपोर्ट नॉर्मल, आईपीएल 2023 में खेलना मुश्किल

ये भी पढ़ें : विकेटकीपर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल, रैलिंग से टकराकर कार में लगी आग

ये भी पढ़ें : ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का 82 साल की उम्र में निधन

Connect With Us: Twitter Facebook