नई दिल्ली। एलओसी पर पाकिस्तान आए दिन सीजफायर का उल्लंघन करता रहता है। हलांकि पाकिस्तान की इस नापाक हरकतों का जवाब भारतीय सेना भी पूरे दम से देती है। पाकिस्तान ने जब सीजफायर का उल्लंघन किया तब सरहद पर भारतीय सेना मुंह तोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना के मुंह तोड़ जवाब जवाब देने पर पाकिस्तानी सेना दो जवान शहीद हो गए। जिनके शव लेने के लिए पाकिस्तानी सेना के अन्य जवान सेफद झंडा लेकर आए। इसका एक वीडिया एएनआई ने जारी किया है। एएनआई के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के हाजीपुर सेक्टर में 10-11 को जब पाकिस्तान सेना ने सीजफायर उल्लंघन किया तो भारत सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया। इसमें पाकिस्तान सेना के दो जवान ढेर हो गए। इसके बाद पाकिस्तान सेना ने भारत को सफेद झंडा दिखा ताकि वह अपने जवानों के शव ले जा सके।
भारतीय सेना ने इसके बाद फायरिंग रोक दी ताकि पाक सेना अपने जवानों के शव ले जा सके। बता दें कि पाकिस्तान इतना गिर गया है कि वह अब घुसपैठ के लिए नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल कर रहा है। पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में सेना की टोह लेने के लिए एक नाबालिग को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराई थी। अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुसे इस पाकिस्तानी नाबालिग ने खुलासा किया था कि वह भारतीय सीमा में छावनियां और सैनिकों की तैनाती का पता करने के लिए घुसा था। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पूछताछ के बाद इसे गडरा रोड पुलिस को सौंप दिया। उल्लेखनीय है कि बल ने सोमवार को अंतरार्ष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी नागरिक भागचंद (16) को भारतीय सीमा में घुसपैठ करने पर पकड़ा था। पाकिस्तानी नागरिक ने गहरे हरे रंग की सलवार कमीज पहनकर योजनाबद्ध तरीके सीमा में घुसपैठ की। तारबंदी के पास उगी हरी घास का और गहरे हरे रंग के कपड़ों की आड़ लेकर सुबह के समय भारतीय सरहद में घुसा। लेकिन बीएसएफ के जवानों की नजरों से नही बच सका। जवानों के ललकारने पर वह वहां से तुरंत भाग गया। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से यह पकड़ा गया।
डीसी मुनीश शर्मा ने खनन कार्य को असुरक्षित मानते हुए दिए आदेश Charkhi Dadri (आज…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी का हर डांस वीडियो खास होता है।…
आखिरी रविवार को गणतंत्र दिवस, इसलिए आज किया संबोधित प्रधानमंत्री ने किया महाकुंभ, संविधान व…
सप्ताह के हर सोमवार को जनता की समस्या सुनते है अनिल विज Ambala News (आज…
Haryana News: हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से…
कहा- मुख्यमंत्री बनने की हसरत में हरियाणा में कांग्रेस हारी सीएम बनने के लिए जीतना…