Pak-trained commandos have entered Kutch Bay-IB: पाक के प्रशिक्षित कमांडो कर चुके हैं कच्छ खाड़ी में प्रवेश-आईबी

0
224

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए के बाद से ही पाकिस्तान लगातार भारत के लिए मुश्किलें खड़ी करने की कोशिश कर रहा है। कश्मीर का मुद्दे का उसने अतंरराष्ट्रीय करण करने की पूरी कोशिश की। पाकिस्तान अपनी चालों में अबतक कामयाब नहीं हो पाया है और उसे मुंह की खानी पड़ी है। इसके बाद पाकिस्तान अपने नापाक इरादों को अंजाम देने के लिए आतंकियों का सहारा ले रहा है और खुफिया एजेंसी आईबी ने जो चेतावनी जारी है, उसके मुताबिक पाकिस्तान के प्रशिक्षित कमांडो ने कच्छ खाड़ी में प्रवेश कर लिया है। पाकिस्तान के ये कमांडो अंडरवाटर कॉम्बैट यानि पानी के अंदर युद्ध में प्रशिक्षित है और गुजरात से सटी कच्छ खाड़ी में प्रवेश कर चुके हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़िने या फिर गुजरात में आतंकी हमले को लेकर कच्छ इलाके से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की पाकिस्तानी कमांडो की कोशिश की आईबी की रिपोर्ट के बाद कांडला बंदरगाह पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आईबी सूत्रों के हवाले से एएनआई ने बताया कि खुफिया एजेंसी की यह रिपोर्ट कि पाकिस्तान के प्रशिक्षित एसएसजी कमांडों या फिर आतंकी गल्फ खाड़ी या सरक्रीक इलाके से छोटे नावों के जरिए घुसपैठ कर सकते हैं, बीएसएफ और भारतीय तटरक्षक बलों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही, निगरानी रखने के लिए इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। बता दें कि भारत से नाराज पाकिस्तान ने गुरुवार को अपने मध्यम दूरी के सतह से सतह में मार करनेवाली बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का भी परीक्षण किया है। इसका रेंज 290 किलोमीटर है