Pak summoned Indian diplomat: पाक ने पहले सीजफायर तोड़ा फिर भारतीय राजनयिक को तलब किया

0
308

नई दिल्ली। पाकिस्ताान की दो तरफा नीति किसी से छुपी नहीं है। वह एक ओर से सीजफायर का उल्लंघन करता है तो वहीं दूसरी ओर भारत को ही आंखे दिखाने की कोशिश करता है। पाक की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन होता है पिछले चार दिनों से सीमा पर भारी गोलाबारी हो रही है। पहले पाकिस्तान की ओर से रिहायशी इलाकों में गोलाबारी की गई थी जिसमें एक 12 दिन के बच्चे की मौत हो गई थी। इस गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। इन सबके बाद अब पाकिस्तान की हरकत इस कदर आगे बढ़ गई है कि बुधवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारत के राजनयिक को तलब किया। मंगलवार को हुए क्रास बॉर्डर फायरिंग के दौरान कई लोग घायल हुए थे। बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सैनिकों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है और पाकिस्तानी सेना की चौकियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। सोमवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के मनकोट और शाहपुर सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास वाले क्षेत्रों में गोलाबारी की थी।