दो पैकेट हेरोइन के साथ पाक तस्कर पकड़ा

0
289

आज समाज डिजिटल, फिरोजपुर:
प्रदेश में बीएसएफ व स्थानीय पुलिस समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर व नियमित रूप से चौकसी बरतकर घुसपैठ पर लगातार नजर रख रहें है। गुरुवार को भी भारतीय सीमा में घुसपैठ करते हुए एक पाकिस्तानी को बीएसएफ के जवानों ने काबू किया है। जिसके पास से सुरक्षा बलों ने हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए। सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के अनुसार अल सुबह करीब चार बजे यह तस्कर ममदोट क्षेत्र में भारत-पाक सीमा पर लगे फेंंसिंग पारकर भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था। जब यह भारत में घुसा तो वहां गश्त कर रही बीएसएफ की 136 बटालियन के जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सुरक्षा बलों ने आरोपी की पहचान नहीं बताई है। उक्त घुसपैठिए को सिविल अस्पताल फिरोजपुर भर्ती कराया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी। ज्ञात रहे कि पाकिस्तान की तरफ से पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों से अक्सर ड्रोन के सहारे हथियार और नशा तस्करी करने की कोशिश की जाती है। वहीं समय-समय पर नशा तस्कर स्वंय भी नशे के साथ बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश में लगे रहते हैं। इसी कोशिश में बीएसएफ द्वारा की जाती कार्रवाई में कई पाकिस्तानी नशा तस्कर मारे जा चुके हैं।