Pak Ranger refused to take the bodies of Pakistan smugglers: पाकिस्तान तस्करों के शवों को लेने पाक रेंजर ने किया इनकार

0
300

पाकिस्तान अपने सैनिकों या अपने लागों के प्रति असंवेदनशील रहता है। राजस्थान के अनूपगढ़ सेक्टर में 9 सितंबर को बीएसएफ द्वारा मारे गए पाकिस्तानी दो ड्रग्स पेडलर्स के शवों को लेनेसे इनकार कर दिया। पाकिस्तान के इनकार के बाद बीएसएफ कर्मियों नेही दोनों का अंतिम संस्कार किया। दोनोंशवों को दफना दिया गया। बीएसएफ की ओर से पाकिस्तान के रेंजर से फ्लैग मीटिंग की लेकिन उन्होंने इन तस्करों को अपना नागरिक मानने से इनकार कर दिया। उनकी ओर से कहा जा रहा था कि पहले वह इसकी पहचान करेंगेतभी शवों को लेंगे। बताया जा रहा है कि एक तस्कर के पास मिले पहचान पत्र पर मुश्ताक अहमद निवासी जिला बहावलनगर, पाकिस्तान लिखा हुआ है। दूसरे की पहचान नहीं हुई। फिर भी पाक रेंजर्स ने शव नहीं लिए। बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि शव अंतिम संस्कार के लिए पुलिस को सौंप दिए गए थे।