नई दिल्ली। भारत-पाक में तनाव के बीच पाकिस्तानी नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। अपनी आवाम के बीच भारत विरोधी बातें फैला रहे है। भडकाऊ बयानबाजी के बीच आज रेल मंत्री को जोर का झटका लगा। दरअसल पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद अपनी आवाम के बीच पीएम मोदी को भला बुरा कह रहे थे। जैसे ही उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिया उनके हाथ में जो माइक का उसमें यकायक करंट आ गया। उन्होंने कहा कि लगता है कि करंट आ गया है। करंट लगने के बाद भी पाकिस्तानी रेल मंत्री रशीद चुप नहीं हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा कि वे इस जलसे को नाकाम नहीं कर सकते हैं। अब यह वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि कुछ समय पहले ही शेख रशीद की लंदन की सड़कों पर पिटाई हुई थी। उन पर अंडे फेंके तथा धक्कामुक्की की थी। इस घटना के बाद लोग वहां से भाग निकले थे।