आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
Pak PM Imran Compared India With Corona : पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने एक कार्यक्रम में अपनी सरकार और उसकी कार्यशैली की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पाक के इतिहास में किसी भी सरकार को इतने बड़े राजस्व घाटे और चालू खाता घाटे का सामना नहीं करना पड़ा। यदि हमारे मित्र चीन, यूएई और सऊदी अरब ने मदद नहीं की होती तो हम डिफॉल्ट वर्ग में चले जाते।
वे बुधवार को रावलपिंडी चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित 14वें इंटरनेशनल चेंबर्स समिट में बोल रहे थे।
वे यहीं नहीं रुके बल्कि कोरोना संकट से निकलने में सरकार की तारीफ की और भारत में महामारी की भयावहता की मिसाल दी। कहा कि अल्लाह ने जिस तरह से हमें कोरोना से निकाला उसकी पूरी दुनिया ने तारीफ की है। भारत कितना आगे है, लेकिन उनका ग्रोथ रेट माइनस पहुंच गया। वहां कोई कहता है कि 10 लाख मरे, कोई कहता है कि 30 लाख लोगों ने अपनी जान गंवाई। हमारे ऊपर अल्लाह ने करम किया।
हमारे फैसले, अब इंग्लैंड लागू कर रहा Pak PM Imran Compared India With Corona
इमरान ने कहा कि मैंने कई फैसले लिए जो अब इंग्लैंड में बोरिस जॉनसन भी ले रहे हैं। अगर मैं लॉकडाउन कर देता तो आप आज देखते कि मुल्क के अंदर क्या हालात होते। मेरे ऊपर लॉकडाउन का काफी दवाब था। इसके बाद महंगाई बढ़ गई। महंगाई से पूरी दुनिया परेशानी में है।
बोरिस जॉनसन के अपने सांसद गैस की कीमत पर घेर रहे हैं। पूरा सप्लाई चेन बाधित है। स्टील, गैस, कोयला और पाम तेल सब महंगे हो चुके हैं। इसके बावजूद पाक में सब सस्ता है। अगर आप हिन्दुस्तान से पेट्रोल और डीजल की कीमत देखें तो पाकिस्तान में बहुत कम है।
Pak PM Imran Compared India With Corona