Pak Leader Fazlur Rehman: भारत महाशक्ति बनने की राह पर और पाकिस्तान भीख मांग रहा

0
64
Pak Leader Fazlur Rehman
कट्टर भारत विरोधी और पाकिस्तान के शीर्ष नेता मौलाना फजलुर रहमान।

Aaj Samaj (आज समाज), Pak Leader Fazlur Rehman, इस्लामाबाद: कट्टर भारत विरोधी और पाकिस्तान के शीर्ष नेता मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तानी संसद के भीतर भारत की जमकर तारीफ की है और इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। जमीयत उलेमा-इस्लाम पाकिस्तान के अध्यक्ष रहमान ने कहा है कि हिंदुस्तान आज महाशक्ति बनने की राह पर है, जबकि हम दिवालिया बनने से बचने के लिए भीख मांग रहे हैं।

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद खराब

बता दें कि वर्तमान में पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और वह अक्सर कई देशों के सामने मदद के लिए हाथ फैलाए खड़ा रहता है। इसी को लेकर रहमान ने नेशनल असेंबली में उक्त बातें कही हैं। संसद की वैधता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि संसद के सदस्य लोकतंत्र को बेचने में जुटे हैं। उन्होंने पूछा, हम कब तक समझौता करते रहेंगे? कब तक सांसद चुने जाने के लिए बाहरी ताकतों से मदद मांगते रहेंगे।

हमने अपने देश को ठहराव का शिकार बना दिया : मौलाना

मौलाना ने कहा, हमने अपने देश को ठहराव का शिकार बना दिया है और ऐसे में देश प्रगति नहीं कर सकता है। मौलाना ने लोकतांत्रिक अधिकारों के महत्व की अहमियत का जिक्र करते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को सार्वजनिक सभा आयोजित करने की अनुमति देने की भी वकालत की। उन्होंने कहा, प्रदर्शनों में बाधा डालने के दुष्परिणाम हो सकते हैं।

पाकिस्तान ने आईएमएफ के सामने नए लोन के लिए फरियाद लगाई

रहमान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दा कोष (आईएमएफ) के कर्ज का भी जिक्र किया, जिसकी दूसरी और आखिरी किश्त के लिए इसी महीने आईएमएफ ने सहमति दी थी। आखिरी किश्त की मंजूरी मिलने के बाद पाकिस्तान ने आईएमएफ के सामने नए लोन के लिए फरियाद लगा दी है। बता दें कि रहमान के वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार गुलाम अब्बास शाह ने शेयर किया है। वीडियो कब का है इस बारे में जानकारी नहीं मिली है।

अर्थव्यवस्था को सुधारने में अहम भूमिका निभा सकता है भारत

पाकिस्तान के कुछ उद्योगपतियों का मानना है कि देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को सुधारने में भारत अहम भूमिका निभा सकता है। पिछले हफ्ते पाकिस्तान में स्टॉक मार्केट के दिग्गज व कारोबारी आरीफ हबीब ने इस पर कहा, मैं चाहता हूं कि आप दोनों यानी भारत-पाक हाथ मिलाएं। इस दौरान आरिफ हबीब के पीछे खड़े एक व्यक्ति ने भी हाथ मिलाने की बात पर सहमति में सिर हिलाया।

देश की बर्बादी के लिए असल जिम्मेदार सेना

फजलुर रहमान ने पाकिस्तानी सेना को देश की बर्बादी का असल जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, दीवार के पीछे जो ताकतें (सेना) हमें कंट्रोल करती हैं, उन्होंने जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को कठपुतली बना दिया है। रहमान ने कहा, फैसले तो वो करते हैं और मुंह हमारा काला होता है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook