इस्लामाबाद। संयुक्त राष्ट्र में इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया हालांकि भारत पर उन्होंने तमाम आरोप लगाए लेकिन भारत की ओर से इसका करारा जवाब दिया गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी की कुछ दिनों पहले ही छुट्टी कर दी थी। हालांकि अब पाकिस्तान ने अपने इस कदम का बचाव किया है और कहा है कि मलीहा लोधी का कार्यकाल संयुक्त राष्ट्र में पूरा हो गया था जिसकी वजह से उन्हें हटाया गया। उनकी जगह मुनीर अकरम को संयुक्त राष्ट्र में देश का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र में भाषण देने के बाद देश लौटते ही सभी को चौंकाते हुए अकरम को लोधी की जगह स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया। मुनीर अकरम को कठोर भारत विरोधी रुख के लिए जाना जाता है, जो अब संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह फैसला उस समय आया जब प्रधानमंत्री इमरान न्यूयॉर्क से लौटे, जहां उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए गए अपने पहले भाषण में कश्मीर का मुद्दा उठाया था। उनके भाषण के बाद उनकी चारों तरफ किरकिरी हो रही थी, क्योंकि उन्होंने शांति के स्थल संयुक्त राष्ट्र में युद्ध की बात की थी।