Pak army activism on LOC is not a concern for us – General Vipin Rawat: एलओसी पर पाक सेना सक्रियता हमारे लिए चिंता की बात नहीं-जनरल विपिन रावत

0
210

नई दिल्ली। भारत पाकिस्तान की नियंत्रण रेखा(एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना ने अपनी सक्रीयता बढ़ाई है। खबर आ रही थी कि पाकिस्तान ने भारत के लद्दाख में लगी सीमा पर सक्रीयता बढ़ा दी है। हालांकि पाक सेना की बढ़ती सक्रियता पर भारतीय सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने कहा कि हमें हमेशा तैयार रहना होगा लेकिन इसके लिए चिंतित होने की बात नहीं है। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि अगर पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ाना चाहते हैं तो यह उनका फैसला है। सभी देश एहतियात के तौर पर तैनाती करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें इसके बारे में बहुत चिंतित नहीं होना चाहिए। जहां तक सेना और अन्य सेवाओं का सवाल है, हमें हमेशा तैयार रहना होगा। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पैदा हुए हालातों पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि कश्मीर के लोगों के साथ हमारी बातचीत पहले की तरह सामान्य है। हम पहले भी उनसे बिना बंदूक के मिलते थे। साथ ही कहा कि अगर सब ठीक रहता है तो हमारी मुलाकात पहले की तरह ही होगी।