आज समाज नेटवर्क,पांवटा साहिब:
Painting Slogan Writing Competition on Road Safety: गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा पेंटिंग स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।(Painting Slogan Writing Competition on Road Safety) निर्णायक मंडल में डॉ. दिपाली भंडारी, प्रोफेसर रीना चौहान, डॉक्टर विनीता पाल ने अपनी भूमिका निभाई। इन प्रतियोगिता में स्लोगन राइटिंग में प्रथम स्थान अंजली देवी बीए द्वितीय वर्ष, दूसरा स्थान नीतू बीए तृतीय वर्ष और सुमन बीए प्रथम तीसरे स्थान पर रही।
पेंटिंग प्रतियोगिता में पंकज प्रथम व जसप्रीत कौर द्वितीय स्थान पर
पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पंकज बीकॉम प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर जसप्रीत कौर बी.एससी. तृतीय वर्ष, काजल बीएससी द्वितीय वर्ष, अमनदीप कौर बीए प्रथम वर्ष तथा तीसरे स्थान पर किरण बीए द्वितीय वर्ष, अवंकिता बीए द्वितीय वर्ष रही।(Painting Slogan Writing Competition on Road Safety) महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर वीना राठौर ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को इस मौके पर बधाई दी और उन्हें अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेना तभी सार्थक होगा जब वे सड़क सुरक्षा नियमों का खुद पालन करेंगे और समाज को इस संदर्भ में जागरूक करते रहेंगे। इस प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा क्लब की समन्वयक डॉक्टर वीना तोमर और प्रोफेसर रेखा शर्मा उपस्थित रहे।
Read Also: उद्देश्यों को प्राप्त करने में अहम नाट्य कला, अनिल कौशिक: Maharishi Dayanand University
Connect With Us : Twitter Facebook