ईस्टर डे पर करवाई चित्रकारी प्रतियोगिता Painting competition organized on Easter Day

आज समाज डिजिटल,बंगा:
Painting competition organized on Easter Day: इंटरनेशनल फेलोशिप को चर्च में रोटरी क्लब आस्था द्वारा ईस्टर डे पर बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता कार्रवाई ।  प्रधान दलजीत सैनी ,प्रोजेक्ट चेयरमैन कुलवंत राज बब्बर , निर्वाचित अध्यक्ष जून 2022- 23  डॉ मनमीत बब्बर , ने कहा कि ईस्टर डे  प्रभु यिशू की कुर्बानी के बाद का तीसरा दिन है(Painting competition organized on Easter Day) जिस दिन प्रभु जिस फिर जिंदा होकर आम लोगों को सच्चे मार्ग का संदेश देकर गए । उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब पूरे विश्व में सामाजिक कार्य के सांसद अल्पसंख्यक समुदाय के हित में कार्य कर रहे ।

आप के वरिष्ठ नेता हरजोत कौर लौटिया ने विजेता बच्चों को बांटे पुरस्कार Painting competition organized on Easter Day

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हरजोत कौर लोहटिया ने चित्रकारी प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कार बांटे । आपने तो हरजोत कौर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु जी से सभी लोगों को के मार्ग पर चलने का बल दे । इसके साथ ही उन्होंने सभी को इस मौके  बधाई दी । इस मौके पर इंटरनेशनल फेलोशिप चर्च के पास्टर विलियम भट्टी , चेयरमैन हरमेश कुमार , राजविन्द्र कौर ,बलविन्द्र कौर, मनप्रीत कौर, निक्का मुकंदपुर , पंकज लोटिया, प्रोफेसर जगदीश  आचार्य , प्रदीप कुमार , कृष्ण कुमार ,डॉ परमजीत कौर , प्रभप्रीत  कौर , समेत अन्य उपस्थित ।