पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने शव को भिजवाया कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज के मर्चरी हाऊस
राजकुमार खुराना, तरावड़ी:
तरावड़ी के अंजनथली रोड पर हुए एक सडक़ हादसे में पेंट का काम करने वाले एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहन निवासी दशहरा ग्राऊंड तरावड़ी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मोहन अशोक विहार कॉलोनी में पेंट का काम कर रहा था, जब वह तरावड़ी के बाजार में ब्रूश लेने के लिए निकला तो अंजनथली रोड पर एक बुलेट मोटरसाईकिल चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह सडक़ पर नीचे गिर गया|
उसका सिर सडक़ किनारे लगे बिजली के खंबे से जा टकराया, सिर में ज्यादा चोट लगने की वजह से ज्यादा खून बहने के कारण पेंटर मोहन गंभीर रूप से घायल हो गया, तुंरत उसे तरावड़ी के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज के मर्चरी हाऊस में भिजवाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर पेंटर की सडक़ हादसे में मौत हो जाने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया।
अनियंत्रित बाइक पेड से टकराई, एक की मौत, दूसरा गंभीर