हैफेड गोदाम में काम करने वाली महिला की दर्दनाक मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

0
196
Painful death of woman working in Hafed godown
Painful death of woman working in Hafed godown

इन्द्री ,15 अप्रैल, इशिका ठाकुर :
इन्द्री के हैफेड गोदाम में चल रहा लेबर के काम में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई| घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची| पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के जांच शुरू कर दी है|

मशीन में दुपट्टा आ जाने से महिला की दर्दनाक मौत

आपको बता दें कि इंद्री के गोदाम में फर्स और गेट का निर्माण कार्य चल रहा था जो एक ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा था जिसमें मध्य प्रदेश की लेबर काम कर रही थी| इस लेबर में एक महिला मिक्सर में मटेरियल डाल रही थी तो उसका दुपट्टा मशीन में आ गया जिसकी वजह से वह बुरी तरह से उसकी चपेट में आ गई और वहीं पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई| मृतक का नाम वीनू बताया जा रहा है और वह पिछले काफी समय से ठेकेदार राममेहर के यहां लेबर का कार्य कर रही थी| उसका परिवार भी उसी के साथ कार्य करता था| इस हादसे के बारे में ठेकेदार ने बताया कि उसके पास यह लेबर पिछले 5 साल से कार्य कर रही थी और यहां पर गोदाम में भी कार्य चल रहा था अचानक से ही उसका दुपट्टा मिक्सर में आने की वजह से वह उसकी चपेट में आ गई और जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है|

थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि गोदाम के अंदर कोई घटना हो गई है वह मौके पर पहुंचे हैं मौके पर आकर देखा की यहां पर निर्माण कार्य चल रहा था जिसमें एक महिला मैटेरियल मिक्स करने का मिक्सर है उसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है| बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी| फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें : Arjun Fruit Benefits: जानिए इस फल को रोजाना सेवन करने से हड्डियों से जुड़ी नहीं रहेगी कोई समस्याएं

यह भी पढ़ें : श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से बालाजी सालासर एवं श्री खाटूशाम के लिए पहली निःशुल्क यात्रा रवाना

यह भी पढ़ें : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने किया सतनाली अनाज मंडी का दौरा

Connect With Us: Twitter Facebook