Paid Parking (Panipat) : आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने पत्रकार वार्ता में पेड पार्किंग के ठेकेदार पर लगाये तय रेटों से ज्यादा रूपए लेने के आरोप

0
180
Paid Parking (Panipat)
पानीपत के रामायणी चौक पर पेड पार्किंग को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में ठेकेदार द्वारा छपवाई गई ज्यादा रेट की पर्ची दिखाते राकेश चुघ।
  • भाजपा के जन प्रतिनिधियों ने पानीपत की जनता को छोड दिया है लूटने के लिये: राकेश चुघ
  • भाजपा के सांसदों व विधायकों ने पानीपत की जनता को टोलों व पेड पार्किंग से लूटने से नहीं बचाया तो अगले चुनाव में करारा जवाब देंगे पानीपत के मतदाता: राकेश चुघ
  • पेड पार्किंग को लेकर आम आदमी पार्टी लडेगी लोगों के हकों की लडाई: राकेश चुघ

Aaj Samaj (आज समाज),Paid Parking (Panipat),पानीपत : पानीपत शहर में ऐलिवेटिड जीटी रोड पुल के नीचे प्रशासन ने पेड पार्किंग का टेंडर नये ठेकेदार को 12 लाख 6 हजार रूपए प्रति माह के अनुसार दिया गया है और नये ठेकेदार ने तीन नवंबर से अपनी पेड पार्किंग को शुरू कर दिया गया है। इसी पेड पार्किंग को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने शनिवार को सनौली रोड पर रामायणी चौक के पास कार्यालय में पत्रकार वार्ता की। वहीं राकेश चुघ ने ठेकेदार द्वारा लिये जा रहे पार्किंग शुल्क को लेकर पानीपत जिला प्रशासन और भाजपा के जनप्रतिनिधियों सांसद संजय भाटिया, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, शहरी विधायक प्रमोद विज व ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा, मेयर अवनीत कौर व पार्षदों पर लोगों के हितों की अनदेखी करने के आरोप लगाये है।

 

लोगों की लूट का नया अड्डा खोल दिया गया

राकेश चुघ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पानीपत शहर में पहले ही चारो तरफ टोल लगे हुए है और भाजपा के जन प्रतिनिधि किसी भी टोल को हटवा तो नहीं पाये, लेकिन अब लोगों की लूट का नया अड्डा जरूर खोल दिया गया है। राकेश चुघ ने पुल के नीचे पेड पार्किंग के पुराने व मौजूदा नये ठेकेदार पर पार्किंग शुल्क लेने को लेकर आरोप लगाये है। चुघ ने कहा कि प्रशासन के टेंडर के अनुसार बाइक का रेट 10 रूपए है जबकि 20-20 रूपए लिये गये है। कार का रेट 20 रूपए है पर ठेकेदार द्वारा 30 रूपए से लेकर 50 रूपए तक लिये गये है। मिनी बस का रेट 40 रूपए है पर 100 रूपए तक लिये गये। बडी बस व ट्रक की पार्किंग के रेट 100 रूपए है पर 150 तक लिये गये। वहीं राकेश चुघ ने बताया कि बाहर के जो ग्राहक पानीपत में हैंडलूम का माल खरीदने आते थे तो उनसे कार की पार्किंग के 20 की बजाये 50-50 रूपए तक लिये गये है।

 

भाजपा के जन प्रतिनिधि तो कुंभकरणी नींद में सोये हुए है

उन्होंने कहा कि पुराने ठेकेदार की तर्ज पर ही नया ठेकेदार भी टेंडर में तय की गई दरों से ज्यादा रूपए ले रहा है। वहीं राकेश चुघ ने नये ठेकेदार की पर्ची पत्रकारों को दिखाते हुए कहा कि पर्ची पर 20 रूपए की बजाये 30 रूपए रेट लिखा गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के जन प्रतिनिधियों व स्थानीय प्रशासन को पुराने ठेकेदार व अब नये ठेकेदार की लूट नजर नहीं आ रही है। भाजपा के जन प्रतिनिधि तो कुंभकरणी नींद में सोये हुए है। चुघ ने कहा कि शहर वासियों को लूटने से बचाने के लिये यदि भाजपा के जन प्रतिनिधि सांसद व विधायक अभी भी कुंभकरणी नींद से नहीं जागे तो अगले साल होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में पानीपत की जनता उनको भारी मार्जिन से हराकर स्थायी तौर पर ही कुंभकरणी नींद में सुलाने का काम करेंगी।

 

आम आदमी पार्टी जनता के हकों की लडाई लडेगी

वहीं राकेश चुघ ने कहा कि टेंडर की शर्तो के अनुसार ठेकेदार द्वारा पेड पार्किंग वाले स्थल पर साईन बोर्ड लगाने, पार्किंग के रेटों की लिस्ट लगाने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने, पार्किंग स्थल व वहां पर मौजूद शौचालयों की साफ सफाई करवाने की शर्तो को भी अभी पूरा नहीं किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा जो पार्किंग की रसीद दी जा रही है, उस पर भी पूरी जानकारी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जनप्रतिनिधियों ने तो पानीपत की जनता को लूृटने के लिये छोड दिया गया है लेकिन आम आदमी पार्टी जनता के हकों की लडाई लडेगी। इसके लिये शहर के लोगों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी धरना प्रदर्शन भी करेगी और प्रशासन को ज्ञापन भी देगी लेकिन लोगों को इस तरह से लूटने नहीं दिया जाएगा। इस अवसर पर आप नेता जोनी चावला, दीपक बगा व विपिन चावला आदि मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook