Paid Auction Of New Series Of Vehicles HR06BE : नई सीरीज में बरती गई पूरी पारदर्शिता : मनदीप सिंह – नई सीरीज लेने वालों का उमड़ा सैलाब

0
341
Paid Auction Of New Series Of Vehicles HR06BE
जिला सचिवालय में वाहनों की पेड बोली की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम मनदीप सिंह।

Aaj Samaj (आज समाज),Paid Auction Of New Series Of Vehicles HR06BE,पानीपत: उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया के निर्देश पर जिला सचिवालय स्थित एसडीएम कोर्ट में शुक्रवार को वाहनों की नई सीरीज एचआर06बीई की पेड नीलामी एसडीएम मनदीप सिंह की उपस्थिति में की गई। एसडीएम मनदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नई सीरीज में पुरी पारदर्शिता व सावधानी बरती गई है। उन्होंने बताया कि नई सीरीज में नंबर लेने वालों व्यक्तियों का पूरा ध्यान रखा गया। नई सीरीज के अनुसार 1111 नंबर की नीलामी 2 लाख 15 हजार में, 7777 नंबर की नीलामी 2 लाख 50 हजार, 9999 नंबर की नीलामी 1 लाख 75 हजार, 8888 नंबर की नीलामी 73 हजार, 1000 नंबर की नीलामी 1 लाख 90 हजार, 1008 नंबर की नीलामी 47 हजार, 3333 नंबर की नीलामी 90 हजार, 2222 नंबर की नीलामी 87 हजार, 4444 नंबर की नीलामी 90 हजार, 0777 नंबर की नीलामी 57 हजार, 0101 नंबर की नीलामी 35 हजार, 1313 नंबर की नीलामी 52 हजार, 5555 नंबर की नीलामी 86 हजार, 6666 नंबर की नीलामी 58 हजार, 8055 नंबर की नीलामी 22 हजार, 2200 नंबर की नीलामी 25 हजार, 9000 नंबर की नीलामी 70 हजार, 5005 नंबर की नीलामी 23 हजार में की गई। इस मौके पर एसडीएम कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में वाहनों के नंबरों की बोली लगाने के लिए जिले भर के इच्छुक नागरिक मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook