Pahalgam Terror Attack: तुम कितने दिन जिंदा रहोगे? पहलगाम आतंकी हमले पर मनोज मुंतशिर का फूटा गुस्सा

0
60
Pahalgam Terror Attack: तुम कितने दिन जिंदा रहोगे? पहलगाम आतंकी हमले पर मनोज मुंतशिर का फूटा गुस्सा

आज समाज, नई दिल्ली: Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को जो कुछ हुआ, उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आतंकी हमले में करीब 27 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई। इस दर्दनाक घटना के बाद सोशल मीडिया पर आम जनता के साथ-साथ सेलेब्रिटीज़ भी आक्रोश में हैं। बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने भी इस हमले पर बड़ा बयान दिया है। चलिए आइए जानते हैं क्या बोले एक्टर

कितने दिन बचोगे? कश्मीर नहीं जाओगे तो मुर्शिदाबाद में मारे जाओगे,

एक भावुक लेकिन आक्रामक वीडियो संदेश में मनोज मुंतशिर ने कहा, “तुम्हारे किसी अपने को गोली नहीं लगी, लेकिन कितने दिन बचोगे? कश्मीर नहीं जाओगे तो मुर्शिदाबाद में मारे जाओगे, कोलकाता में मारे जाओगे, गोधरा में मारे जाओगे, दिल्ली और मुजफ्फरनगर में मारे जाओगे।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम शेर नहीं बने तो बकरों की तरह एक-एक कर मारे जाएंगे। उनके शब्दों में एक चेतावनी थी, एक आक्रोश था, और एक चुनौती भी।

“हर हर महादेव नहीं बोल सकते तो घुटनों पर आ जाओ”

अपने वीडियो में मुंतशिर ने यह भी कहा कि अगर हम एकजुट होकर “हर हर महादेव” नहीं बोल सकते, तो फिर अल्लाह का नाम लेकर घुटने टेक दो। उन्होंने तीखे लहजे में कहा कि “कलमा सीख लो जिससे जान बच जाएगी”, और यह लाइन उन हालातों को दर्शाती है जो पीड़ितों ने झेले।

उन्होंने आगे कहा कि अगर वह हिंदू सुरक्षा की बात करते हैं तो लोग उन्हें संघी या बीजेपी समर्थक कह देते हैं, लेकिन जो 27 लोग मारे गए, वो किसी पार्टी का हिस्सा नहीं थे – वो भारतीय नागरिक थे। “मैं कहूंगा कि हिंदू खतरे में है तो तुम कहोगे कि संघी हूं।

लेकिन आज अगर हम खामोश रहे, तो कल यह आग हर गली में पहुंचेगी।” इस हमले की क्रूरता की बानगी देते हुए मनोज मुंतशिर ने बताया कि संतोष जगदाले को आतंकियों ने टेंट से बाहर निकालकर कलमा पढ़ने को कहा, और न पढ़ पाने पर गोली मार दी। इसी तरह, कर्नाटक के मंजूनाथ शिवम को उनकी पत्नी पल्लवी के सामने प्रताड़ित कर मार डाला गया।

आज भारत चुप रहा तो आने वाली पीढ़ियां क्या सीखेंगी?

पल्लवी ने जब कहा कि “मुझे भी मार दो”, तो आतंकियों ने कहा –”नहीं, तुम जाओ और मोदी को बता दो।” “हमें पाकिस्तानी सेना के कटे हुए सिर चाहिए” मनोज मुंतशिर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि, “मोदी जी, आप करोड़ों हिंदुओं के पिता हैं। आपके बच्चों की हत्या कर दी गई। आपके दरवाजे पर मातम है। अब हमें बदला चाहिए। हमें पाकिस्तानी सेना के कटे हुए सिर चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति है, और अगर आज भारत चुप रहा तो आने वाली पीढ़ियां क्या सीखेंगी?