Updates On Pahalgam Terror Attack श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकी हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। आतंकियों ने पहलगाम के बैसरन मैदान में मंगलवार को 26 बेगुनाहों की जाल ले ली है। इसके बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान लगातार जारी है।

शोपियां में लश्कर कमांडर का घर ढहाया

सुरक्षा बलों की कार्रवाई में अब तक लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक कमांडर सहित पांच आतंकियों के घर नष्ट कर दिए गए हैं। पुलवामा, कुलगाम और शोपियां जिलों में यह कार्रवाई की गई है।  शोपियां के चोटीपोरा गांव में लश्कर के कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे का घर ढहा दिया गया और मलबे में तब्दील हो गया। अधिकारियों ने बताया कि कुट्टे पिछले तीन-चार सालों से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था और उस पर राष्ट्र विरोधी अभियानों के समन्वय में प्रमुख भूमिका निभाने का आरोप है।

कुलगाम के मटालम में जाहिद अहमद का घर ध्वस्त

कुलगाम के मटालम इलाके में सक्रिय आतंकी जाहिद अहमद का एक और घर ध्वस्त किया गया है। जबकि, पुलवामा के मुर्रान इलाके में आतंकी अहसान उल हक के घर को विस्फोट से ध्वस्त कर दिया गया। 2018 में पाकिस्तान में आतंकी प्रशिक्षण लेने वाले अहसान ने हाल ही में घाटी में फिर से प्रवेश किया था, जिससे खुफिया एजेंसियों के बीच चिंता बढ़ गई थी।

पुलवामा के काचीपोरा में हारिस अहमद का घर उड़ाया

जून 2023 से सक्रिय लश्कर आतंकी एहसान अहमद शेख का एक और दो मंजिला घर गिरा दिया गया। पांचवें आतंकी हारिस अहमद का घर, जो 2023 से सक्रिय है, पुलवामा के काचीपोरा इलाके में विस्फोट में ध्वस्त कर दिया गया।सूत्रों ने बताया कि सभी आतंकियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

हमले में सलिप्त दो आतंकियों के घर गुरुवार को क्षतिग्रस्त

पहलगाम हमले के पीछे लश्कर के दो आतंकियों आदिल हुसैन ठोकर और आसिफ शेख के घर गुरुवार को अलग-अलग धमाकों में नष्ट हो गए। सूत्रों ने बताया कि उनके घरों के अंदर कुछ विस्फोटक रखे गए थे। बता दें कि अनंतनाग पुलिस ने गुरुवार को ठोकर और पहलगाम हमले में शामिल दो अन्य आतंकियों के स्केच जारी किए थे। अधिकारियों ने बताया कि दो अन्य संदिग्ध – हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान और अली भाई उर्फ तल्हा भाई – पाकिस्तानी नागरिक थे और उनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई थी।

ये भी पढ़ें:  Jammu Kashmir के कुलगाम जिले में आतंकियों के दो मददगार गिरफ्तार