Pahalgam Attack: केंद्र सरकार ने आज शाम छह बजे बुलाई सर्वदलीय बैठक

0
75
Pahalgam Attack
Pahalgam Attack: केंद्र सरकार ने आज शाम छह बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई

Pahalgam Terrorist Attack,(आज समाज), नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए धातक आतंकी हमले पर चर्चा करने के लिए केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे और गुरुवार को शाम 6 बजे संसद भवन में मीटिंग होगी।

हमले में मारे गए हैं 26 लोग

पहलगाम के बैसरन (Baisaran) मैदान में इसी सप्ताह मंगलवार को आतंकियों ने गोली मारकर 26 लोगों की हत्या कर दी है। इनमें देश के अन्य राज्यों व विदेश से घूमने आए अधिकतर पर्यटक थे। मृतकों में 25 भारतीय नागरिक और एक व्यक्ति नेपाल से है। हमले में कई अन्य घायल भी हुए हैं।

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे बैठक में शामिल होंगे 

शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे हमले पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। एकांत शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। पार्टी की ओर से कहा गया कि सांसद श्रीकांत शिंदे आज नई दिल्ली में होने वाली सर्वदलीय बैठक में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रत्येक नागरिक के लिए अटूट समर्थन

जम्मू-कश्मीर में हाल के घटनाक्रम और चल रही राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर, श्रीकांत शिंदे राष्ट्रीय एकता, सुरक्षा और पहलगाम हमले से प्रभावित प्रत्येक नागरिक के लिए अटूट समर्थन पर शिवसेना के दृढ़ रुख को व्यक्त करेंगे।

पीएम के दौरे के चलते JDU शामिल नहीं हो पाएगी

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल (यूनाइटेड) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार के मधुबनी दौरे के मद्देनजर बैठक में शामिल नहीं हो पाएगी। हालांकि, पार्टी ने सरकार के प्रति पूरा समर्थन जताया है। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा, जेडीयू के सभी शीर्ष नेता आज मधुबनी जिले में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त हैं, इसलिए हम सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा, जेडीयू सरकार के फैसले के साथ खड़ी रहेगी और देश के हित में सरकार का समर्थन करेगी।

ये भी पढ़ें: ISIS Kashmir ने सांसद गौतम गंभीर को दी जान से मारने की धमकी