- आतंकियों ने की है 26 लोगों की गोली मारकर हत्या
- अमित शाह ने हमले के पीड़ितों को दी श्रृद्धांजलि
- हत्याओं के विरोध में आज जम्मू बंद का आह्वान
- सुरक्षा बलों ने बैसरन में चलाया तलाशी अभियान
Pahalgam terror attack live, (आज समाज), श्रीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रृद्धांजलि देने के बाद श्रीनगर में उनके परिजनों से भी मिले। इसके अलावा वह हमले वाली जगह बैसरन मैदान पहुंचे और ताजा स्थिति का जायजा लिया। उधर विभिन्न संगठनों ने निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध में आज जम्मू में बंद का आह्वान किया है।
बैसरन मैदान पहलगाम का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल
बैसरन मैदान पहलगाम का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यह पहलगाम के रिसॉर्ट शहर से करीब 5 किमी दूर है। मंगलवार दोपहर को यहीं पर सेना की वर्दी में आतंकियों ने निहत्थे लोगों को निशाना बनाया और 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। कम से कम 20 अन्य लोग घायल हुए हैं। मारे गए लोगों में ज्यादातर दूसरे राज्यों के टूरिस्ट थे।
पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला
पुलिस ने बताया कि यह हमला 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला है। हमले के बाद सुरक्षा उपाय कड़े कर दिए गए हैं। आतंकियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। आमतौर पर व्यस्त रहने वाला यह पर्यटक स्थल अब सुनसान दिखाई दे रहा है। केवल खाली सड़कें दिखाई दे रही हैं।
पीड़ितों के परिवारों को मुआवजे का ऐलान
जम्मू-कश्मीर सरकार ने हमले में मारे गए प्रत्येक पीड़ित के परिवार को 10-10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख और मामूली रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।
मैंने उनसे कश्मीर न जाने के लिए कहा था : पीड़ित की मां
पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित मंजूनाथ की मां ने कहा कि उन्होंने उनसे कश्मीर न जाने को कहा था। उन्होंने कहा, जब हमें यह जानकारी मिली, तब हम कल टीवी देख रहे थे। कई नेता हमसे मिले हैं। मंजूनाथ की मां ने बताया कि वह यानी मंजूनाथ शुक्रवार को गए थे। मैंने उनसे वहां न जाने को कहा, लेकिन उन्होंने मुझे मना लिया और कश्मीर चले गए। उन्होंने मुझे परसों फोन किया था।
ये भी पढ़ें: J-K Srinagar News: अमित शाह ने पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी