कहा, ऐसे हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाना जरूरी
Delhi Congress on Pahalgam Attack (आज समाज), नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों को चुन-चुनकर मारे जाने की घटना से पूरे देश में गुस्से की लहर है। सुरक्षा एजेंसियां यह स्पष्ट कर चुकी हैं कि इस हमले में कुछ सीमा पार के आतंकवादी शामिल थे जबकि दो से तीन स्थानीय थे। इन सभी को पाकिस्तान से ट्रेनिंग मिली थी। इस आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त प्रतिबंध लगा दिए हैं। वहीं देश की सभी राजनीतिक पार्टियां भी इस हमले का सख्त शब्दों में निंदा कर रहीं हैं।
हम बाहरी ताकतों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे : यादव
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह हमला देश की अस्मिता पर हमला है, जिसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। इसका मुंहतोड़ जबाव दिया जाना चाहिए। हम बाहरी ताकतों के मंसूबों को कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे। संकट के समय में हम सब देश के साथ हैं। देवेन्द्र यादव ने कश्मीर के पहलगाम में आंतकवादी हमला चिंताजनक और दिल दहलाने वाला है। आंतकवादियों के घातक हमले में इतनी बड़ी संख्या में निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी, जो बेहद पीड़ादायक और निदंनीय है। दिल्ली कांग्रेस ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति देने और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य मिले ऐसी प्रार्थना करती है।
आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट
यादव ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट है। केंद्र और राज्य सरकार प्रभावित लोगों को तेजी से राहत प्रदान करने के लिए तत्काल कदम उठाए और मृतकों और घायलों के लिए उपयुक्त वित्तीय मुआवजा भी देने की घोषणा करें। देवेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार सुनिश्चित करे सुरक्षा बल जल्द से जल्द जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़े, क्योंकि देश आतंकवाद किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगा। लगातार आतंकवादी घटनाओं की पुनरावृति में निर्दोष लोगों की जान जाना सुरक्षा के नजरिए से बहुत शर्मनाक है।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : पहलगाम हमला कायराना हरकत : रेखा गुप्ता