Pahalgam Attack: खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में 14 स्थानीय आतंकियों की सूची जारी की

0
98
Pahalgam Attack
Pahalgam Attack: खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में 14 स्थानीय आतंकियों की सूची जारी की

14 J-K local terrorists List, (आज समाज), नई दिल्ली: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकी हमले के बाद आतंकियों पर सुरक्षा बलों का शिकंजा लगातार जारी है। हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में अब तक पांच आतंकियों के घर ध्वस्त कर दिए गए हैं। इसके बाद अब खुफिया एजेंसियों ने जेएंडके में एक्टिव 14 स्थानीय आतंकियों की सूची जारी की है। मतलब साफ है कि घाटी में आतंकियों के सफाये का मिशन। कश्मीर में सक्रिय आतंकियों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

पाकिस्तानी दहशतगर्दों की करते हैं मदद

सूची में शामिल आतंकी पाकिस्तानी दहशतगर्दों के मददगार के तौर पर जेएंडके में सक्रिय तौर पर काम करते हैं। ये पाकिस्तानी आतंकियों की सपोर्ट व उन्हें लॉजिस्टिक मदद देते हैं। साथ ही उन्हें रसद व अन्य जरूरत की चीजों के अलावा उनके रहने का बंदोबस्त भी करते हैं। सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर कश्मीर में अभियान शुरू किया है और वे आतंकियों के सफाये तक पीछे नहीं मुड़ने वाले हैं।

सबसे पहले स्थानीय आतंकियों का सफाया

देश के 5 दुश्मनों के घर जमींदोज करने के बाद अब सूची में शामिल 14 की तेजी से तलाश शुरू किए जाने की तैयारी है। सूत्रों का मानना है कि सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में एक्टिव स्थानीय आतंकियों का सफाया किया जाएगा। इनके घरों को भी जमींदोज किया जा सकता है। सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि घाटी में कोई भी आतंकी किसी सूरत में बच नहीं पाएगा। आतंकियों को या तो खत्म कर दिया जाएगा या उनके ठिकानों को नष्ट कर दिया जाएगा।

निशाने पर ये 14 आतंकी

आसिफ अहमद कंडे। शोपियां का यह आतंकी जुलाई-2015 में हिजबुल मुजाहिद्दीन के संगठन में शामिल हुआ और वर्तमान में पाकिस्तानी आतंकियों के मददगार के रूप में घाटी में एक्टिव टेररिस्ट के तौर पर काम कर रहा है। आसिफ अहमद शेख, जैश-ए-मोहम्मद (खीट) से जुड़ा है। 2022 से लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल यह दहशतगर्द अवंतीपुरा का जिला कमांडर है। एहसान अहमद शेख नाम का लश्कर-ए- तैयबा का यह आतंकी पुलवामा में सक्रिय है। यह 2023 से लगातार आतंकी गतिविधियों में संलिप्त है।

हरीश नजीर नाम का लश्कर में एक्टिव यह आतंकी पुलवामा का है। लश्कर का आतंकी आदिल रहमान देंतू सोपोर का जिला कमांडर है और वर्ष 2021 से यह आतंकी गतिविधियों में सक्रिय है। जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा आतंकी आमिर नाजिर वानी भी पुलवामा में सक्रिय है। यावर अहमद भट्ट भी पुलवामा में एक्टिव है जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी है। अदनान सफी डार शोपियां जिले का सक्रिय आतंकी है। यह 2024 में आतंकी संगठन में शामिल हुआ और लश्कर व टीआरएफ के साथ सक्रिय तौर पर काम कर रहा है। ये पाकिस्तानी आकाओं की सूचना आतंकयों तक पहुंचाने का काम करता है।

हारून रशीद गनी अनंतनाग जिले का हिजबुल मुजाहिद्दीन का सक्रिय आतंकी है। कुछ वर्ष पहले यह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) भी गया था। वहां इसको ट्रेनिंग दी गई है। टीआरएफ और लश्कर का बड़ा आतंकी शाहिद अहमद कुटे शोपियां में सक्रिय है। वर्ष 2023 से यह इस इलाके में एक्टिव है। टीआरएफ और लश्कर से जुड़ा आमिर अहमद डार 2023 से शोपियां में सक्रिय हैं। यह विदेशी आतंकियों का मददगार है।

लश्कर में शामिल जुबेर अहमद गनी कुलगाम का बड़ा दहशतगर्द है। यह लगातार सुरक्षा बलों व टारगेटेड किलिंग में संलिप्त रहता है। हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी जुबेर अहमद वानी अनंतनाग का आॅपरेशनल कमांडर है। 2018 से एक्टिव यह दहशतगर्द आतंकियों के मददगार के तौर पर बड़ा काम करता है। कई बार सुरक्षा बलों पर हमले में भी इसका नाम सामने आ चुका है। शोपियां में लगातार आतंकी गतिविधियों में संलिप्त नसीर अहमद वानी लश्कर का सक्रिय आतंकी है। यह पाकिस्तानी आतंकियों की बड़ी मदद करता है।

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: लश्कर कमांडर सहित अब तक 5 आतंकियों के घर ध्वस्त