पेज थ्री फ्री बर्ड्स क्लब ने मनाया तीजोत्सव

0
1027

दिनेश मौदगिल, लुधियाना :
पेज थ्री फ्री बर्ड्स क्लब की ओर से फिरोजपुर रोड स्थित एक होटल में तीज ए फियूजन इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने खूब एन्जॉय किया। तीज सेलिब्रेशन के दौरान फ्लावर मेकिंग कंपटीशन भी करवाया गया। प्रोग्राम में इवेंट में चीफ गेस्ट के तौर पर एक्टर रवनीत कौर, पार्षद राशि अग्रवाल और लीना शर्मा ने शिरकत की । क्लब की डायरेक्टर गुनीता बिंद्रा ने सभी का स्वागत किया और तीज के त्योहार की बधाई दी। इवेंट में पंजाबी परिधान में सजी महिलाओं ने रैंप वॉक की। इस अवसर पर क्वीन कॉन्टेस्ट भी करवाया गया। महिलाओं ने रैंप पर फैशन के जलवे बिखेरे । जिसके बाद हर किसी को गिफ्ट दिए गए। कार्यक्रम की एंकरिंग नवनीत गुरी नवी ने की।