कहा, भाजपा के भेदभाव पूर्ण रवैये के चलते 20 हजार मीट्रिक टन चावल प्रदेश के गोदामों में रुका
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : इस बार फसल पिछले सीजन के मुकाबले 10-12 दिन देरी से है, लेकिन अब मंडियों में भारी मात्रा में फसल आ रही है। किसानों ने पिछले पांच महीनों से बहुत मेहनत करके अपनी फसल को बच्चों की तरह पाला है और इसकी खरीद में किसी भी किसान को कोई समस्या न आए। यह कहना है आम आदमी पार्टी, पंजाब के प्रदेश महासचिव और पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट का जो मीडिया से रूबरू होते हुए धान खरीद संबंधी जानकारी दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंजाब के साथ किए गए भेदभाव के कारण ही आज पंजाब के शैलरों में लगभग 20 हजार मीट्रिक टन चावल स्टोर में पड़ा है। इसी तरह पंजाब के गोदामों में, चाहे वह गोदाम एफसीआई, वेयरहाउस या कोई अन्य गोदाम हों, उनमें लगभग 150 लाख मीट्रिक टन चावल और गेहूं का भंडार पड़ा है। यह सारा भंडार, चाहे शैलरों का हो या गोदामों का, यह सारा एफ.सी.आई. का भंडार है, केंद्र सरकार का भंडार है और केंद्र सरकार की जिम्मेदारी थी कि इस भंडार को समय पर उठाती, लेकिन केंद्र की ओर से इसे नहीं उठाया गया। इस कारण शैलर मालिकों को समस्या हो रही है कि वे नए धान का चावल निकालकर कहां स्टोर करेंगे।
बरसट ने भरोसा दिलाते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान लंबे समय से इस संबंध में केंद्र सरकार के साथ तालमेल बनाते रहे हैं, लेकिन पिछले समय में केंद्रीय खुराक सप्लाई मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ विशेष बैठक की गई, जिसमें केंद्रीय मंत्री की ओर से यह भरोसा दिलाया कि जल्द ही यह सारा भंडार यहां से उठाया जाएगा, जिसके लिए स्पेशल 20 ट्रेनें हर रोज चलाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री की ओर से आढ़तियों की आढ़त को 2% से बढ़ाकर 2.5% करने का भी आश्वासन दिया है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि जो चावल की आउट टर्न है, उसे 67% से 62% किया जाएगा, क्योंकि नई किस्म पीआर 126 से चावल कम निकलता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भले ही हमें यह भरोसा दिलाया हो, लेकिन हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार पूरी तेजी से इन सारे स्टोर/गोदामों को खाली करे और आढ़तियों का बकाया दे।
यह भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम
यह भी पढ़ें : Singer Neha Kakkar : सिंगर नेहा कक्कड़ को बुड्ढा दल की धमकी
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…