Punjab News : प्रदेश में एक अक्टूबर से शुरू होगी धान खरीद

0
23
Punjab News : प्रदेश में एक अक्टूबर से शुरू होगी धान खरीद
Punjab News : प्रदेश में एक अक्टूबर से शुरू होगी धान खरीद

मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने लिया धान खरीद तैयारियों का जायजा

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश की अनाज मंडियों में आगामी एक अक्टूबर दिन मंगलवार से धान की खरीद सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी। यह कहना है पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा का। मुख्य सचिव धान खरीद की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के सभी डीसी की बैठक ले रहे थे। इस दौरान वर्मा ने संबंधित खरीद एजेंसियों और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली खरीद प्रक्रिया के सभी इंतजाम पूरे कर लिए जाएं।

प्रदेश को 41 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा कैश क्रेडिट लिमिट मिल चुकी

मुख्य सचिव वर्मा ने बताया कि पंजाब सरकार के प्रयासों और मुंबई में की गई पैरवी के चलते, पंजाब को खरीफ मंडीकरण सीजन 2024-25 के लिए अक्टूबर 2024 के अंत तक धान की खरीद के लिए 41,339.81 करोड़ रुपए की नकद ऋण सीमा (कैश क्रेडिट लिमिट) जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की प्रतिबद्धता के तहत, पंजाब सरकार मंडियों में किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी और किसानों को उनके बैंक खातों में तुरंत भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे 17 प्रतिशत तक नमी वाला धान मंडियों में लेकर आएं ताकि खरीद नियमों के अनुसार उनकी फसल की तुरंत खरीद की जा सके।

केंद्रीय एजेंसियों ने दिया समय पर उठान का आश्वासन

मुख्य सचिव ने कहा कि उन्होंने एफसीआई की सीएमडी वनीता शर्मा से भी बातचीत की है, जिन्होंने यह आश्वासन दिया कि धान खरीद सीजन के दौरान पंजाब के मिलर्स को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने पंजाब राइस मिलर्स एसोसिएशन के साथ बैठक में उनके मुद्दे केंद्र सरकार के सामने उठाने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद केंद्रीय खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री से बात कर एफसीआई को चावल की डिलीवरी के लिए आवश्यक स्थान बनाने के निर्देश देने की मांग की गई थी।

ये भी पढ़ें : Unnat Kisan Mobile App : पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में मदद करें किसान : कृषि मंत्री

ये भी पढ़ें : Punjab News : राज्य सरकार धान खरीद के लिए पूरी तरह तैयार : मान