सरकार का साथ दें किसान और आढ़ती : सीएम
CM Bhagwant Mann News (आज समाज), चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रबंधों के कारण राज्य में धान की खरीद निर्बाध रूप से चल रही है। मान ने कहा कि इस बार मौसम अनूकूल होने के चलते प्रदेश में धान की बंपर पैदावार हुई है राज्य सरकार किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदेगी।
उन्होंने कहा कि एफसीआई द्वारा पहले खरीदी गई फसलों की ढुलाई न होने के कारण कुछ बाधाएं आ रही हैं परंतु वह इस मुद्दे को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी के समक्ष लगातार उठा रहे हैं। भगवंत सिंह मान ने बताया कि आज राज्यभर की मंडियों में चार लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है और यह प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है।
मान ने कहा कि वे पिछले कई महीने से केंद्र सरकार से पंजाब के गोदामों को खाली करने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार ने उनकी नहीं मानी। मान ने कहा कि केंद्र चाहता है कि प्रदेश में हालात बिगड़ें। यदि केंद्र सरकार सही तरीके से राज्य सरकार की मदद करता तो आज किसी तरह की समस्या न पैदा होती।
हर रोज सड़क जाम करना अच्छा नहीं
मुख्यमंत्री ने किसान यूनियनों को यह भी सलाह दी कि किसी भी चीज की अति हानिकारक होती है और लगभग हर दिन बिना किसी कारण सड़क जाम करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले ही आढ़तियों की समस्याओं का समाधान कर चुकी है और मिलरों के मुद्दों को केंद्रीय सरकार के समक्ष मजबूती से उठा रही है, जिससे खरीद प्रक्रिया में तेजी आई है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि सीजन के दौरान लोगों को असुविधा पहुंचा रहा आंदोलन अनुचित है। उन्होंने आगे कहा कि अगर केंद्र सरकार ने जून 2025 तक मिल मालिकों की फसल का भुगतान नहीं किया तो राज्य सरकार अपने स्तर पर कदम उठाएगी।
केंद्र सरकार से डीएपी मुहैया कराने की मांग
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार मांग की है कि समय पर प्रदेश को डीएपी मुहैया कराया जाए। मान ने कहा कि पंजाब देश के अनाज पूल में गेहूं की आपूर्ति में लगभग 50 प्रतिशत योगदान देता है। उन्होंने कहा कि डीएपी गेहूं की बुआई के लिए आवश्यक है और इस वर्ष इसके लिए राज्य में 4.80 लाख मीट्रिक टन डीएपी की आवश्यकता है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि अब तक राज्य को 3.30 लाख मीट्रिक टन डीएपी प्राप्त हुई है, जो कि बहुत कम है।