मंडी में धान की आवक कम , 25% रहा उठान

0
324
Paddy arrival less in the market in karnal
Paddy arrival less in the market in karnal

इशिका ठाकुर, करनाल:
प्रदेश में धान की खरीद का काम एक अक्टूबर से शुरू होने बाद करनाल की अनाज मंडी में अनुमान से अधिक धान की आवक शुरू हो गई थी। इस कारण अनाज मंडी में चारों तरफ जाम की स्थिति हो गई थी। इस स्थिति से निपटने के लिए मंडी आढ़तियों ने निजी तौर पर शुक्रवार को धान की खरीद बन्द रखी गई थी मौसम विभाग द्वारा शनिवार को बरसात की चेतावनी जारी की गई थी।

प्रशासन की अपील पर हुई आवक कम

इसके चलते अनुमान लगाया जा रहा था कि एक दिन की छुट्टी के बाद किसान अधिक संख्या में धान की फसल लेकर अनाज मंडी में पहुंचेंगे लेकिन प्रशासन द्वारा की गई अपील के चलते करनाल के अनाज मंडी में शनिवार के दिन धान की आवक कम रही। करनाल मार्केट कमेटी सचिव पवन चोपड़ा ने बताया कि करनाल में शुक्रवार तक 57440 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर अनाज मंडी में धान की फसल के रखरखाव के लिए तिरपाल आदि की व्यवस्था कर दी गई है और जहां फसल खुले में रखी गई है उसे भी ढकने के निर्देश दे दिए गए हैं।

अपना अनाज, अपना इंतजाम की रही स्थिति

उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा भी अपने अनाज के बचाव के लिए निजी तौर पर प्रबंध किए गए हैं। इसके साथ साथ मंडी से उठान का कार्य भी तेज गति से चलाया जा रहा है ताकि आने वाले समय में फिर से मंडी में जाम की स्थिति पैदा न हो। अनाज मंडी सचिव ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी फसल को सूखाकर मंडियों में लेकर आएं।

बारिश के मौसम से जान सांसत में

करनाल अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान रजनीश चौधरी ने कहा कि शुक्रवार को धान की फसल का उठान लगभग 25 प्रतिशत तक पूरा हो गया है और करनाल अनाज मंडी में अभी तक पर्याप्त मात्रा में धान के रखरखाव के लिए स्थान उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सभी अनाज मंडी आढ़तियों ने धान के रखरखाव के लिए निजी तौर पर व्यवस्था कर ली है उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि मौसम ठीक होने के बाद किसान एकदम से अनाज मंडी में अपनी फसल लेकर न आए ताकि अनाज मंडी में जाम की स्थिति पैदा न हो और मंडी का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे।

ये भी पढ़ें : शरद पूर्णिमा के दिन धार्मिक आस्था से जुड़ा रूद्राक्ष के पौधे सहित विभिन्न फलदार पौधे लगाए गए

ये भी पढ़ें : थाना शहर यमुनानगर पुलिस ने मात्र 3 दिन में ब्लाइंड मर्डर को सुलझाया, आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे

ये भी पढ़ें : मोबाईल फोन वापिस लौटाकर डेरा प्रेमी दलशेर इंसा ने दिया ईमानदारी का परिचय