PADB Bank Director Election: पीएडीबी बैंक के डायरैक्टर चुनाव में अकाली दल व बसपा के सांझे उम्मीदवार जतिंदरजीत कौर को 16 वोटें तथा कांग्रेस की स्वर्ण कौर को 14 वोट पड़े

0
195
पुलिस के सख्त सुरक्षा प्रबंधों में हुए चुनाव
पुलिस के सख्त सुरक्षा प्रबंधों में हुए चुनाव

Aaj Samaj, (आज समाज),PADB Bank Director Election, प्रो.जगदीश, शहीद भगत सिंह नगर
पीएडीबी बैंक के डायरैक्टर के चुनावों में जोन नंबर 4 राहों से अकाली दल- बसपा गठबंधन की उम्मीदवार जतिंदरजीत कौर ने सख्त मुकावले के बाद मात्र 2 वोटों से चुनाव जीत कर विजेता बनी। राहों कोआपरेटिव सोसाइटी में प्रजाइडिंग अफसर कपिल कुमार की अगुवाई में तथा पुलिस के सख्त सुरक्षा प्रबंधों में हुए चुनाव में पूर्व पार्षद व अकाली दल व बसपा की उम्मीदवार जतिंदरजीत कौर बाजवा तथा कांग्रेस की स्वर्ण कौर के बीच मुकाबला हुआ।

जतिंदरजीत कौर को दो वोटों से किया गया विजयी घोषित

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रजाइडिंग अफसर कपिल कुमार ने बताया कि जोन नंबर-4 राहों में कुल 34 मतदाता हैं लेकिन 30 मतदाताओं ने ही मतदान किया। जिसमें से अकाली दल व बसपा के सांझे उम्मीदवार जतिंदरजीत कौर को 16 वोटें पड़ी, जबकि कांग्रेस की स्वर्ण कौर को 14 वोट पड़े। वोटों की गिनती के बाद प्रजाइडिंग अफसर कपिल कुमार की ओर से जतिंदरजीत कौर को दो वोटों से विजयी घोषित कर दिया गया।

अकाली दल व बसपा के कार्यकर्ताओं ने जतिंदरजीत कौर को दी बधाई

उधर जतिंदरजीत कौर के विजयी होने पर को आपरेटिव सोसायटी सोसायटी में पहुंच कर राजवंत सिंह बाजवा, नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष हेमंत रंदेव बाबी, पूर्व पार्षद तरसेम लाल, महिंदर सिंह, कुलविंदर सिंह किंदा, भोलू भट्टी, सरबजीत सिंह, मेजर सिंह, हरविंदर सिंह काहलों, कमलप्रीत सिंह, महिंदर सिंह, हरजीत सिंह, शमशेर सिंह, बलविंदर सिंह, अभिषेक चोपड़ा, ओंकार सिंह सहित अकाली दल व बसपा के कार्यकर्ताओं ने जतिंदरजीत कौर को बधाई दी।

यह भी पढ़ें : Vitamin supplementation in swelling: शरीर में कहीं भी सूजन आए तो जानिए विटामिन्स और सप्लीमेंट में कौन होगा ज्यादा असरदार

यह भी पढ़ें : Women’s Commission President Renu Bhatia मैं खुद हनुमान जी की भगत हूं रेनू भाटिया

यह भी पढ़ें : Eid-ul-Fitr : करनाल में मनाई गई ईद उल फितर, हजारों हाथों ने मांगी दुआ

Connect With Us: Twitter Facebook