PACS Employees Strike : पैक्स कर्मचारी 8 को चण्डीगढ़ में सीएम आवास का घेराव करेंगे 

0
188
PACS Employees Strike
Aaj Samaj (आज समाज),PACS Employees Strike,पानीपत : शुक्रवार को पैक्स कर्मचारियों की बैठक लोहारी पैक्स कार्यालय प्रांगण में प्रदेश कमेटी सदस्य सुलतान सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्यमंत्री के अड़ियल रवैये को देखते हुए 8 जनवरी को  मुख्यमंत्री आवास का एक बार फिर से घेराव करने घोषणा की गई। पैक्स कर्मचारी 19 दिसम्बर से कलम छोड़ हड़ताल पर है। कर्मचारियों ने 19 व 27 दिसम्बर को मुख्यमंत्री आवास घेराव किया था। तब सीएम के ओएसडी ने मुख्यमंत्री की ओर से बातचीत के लिए जल्दी ही बुलाने का लिखित आश्वासन दिया गया था। सरकार द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद भी अब तक उन्हें बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया। इससे सरकार की मनमानी साबित हो रही है। इसी से नाराज पैक्स कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 8 जनवरी को प्रदेश भर से सभी पैक्स कर्मचारी चण्डीगढ़ में मुख्यमंत्री के आवास का एक बार फिर से घेराव करेंगे। इस दौरान कर्मचारीयो ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर सुलतान सिंह देशवाल, बलराज, राजबीर सिंह, कर्मबीर, रणधीर, सुरेश, बलवान व सुरेन्द्र समेत कई कर्मचारी मौजूद थे।