चुनाव के बाद छोड़ा, 5 दिन बनाए रखा बंधक
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: चुनाव से पहले एक बहुद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति की प्रबंधन कमेटी (पैक्स) के डायरेक्टर के अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। अपहरण करने का आरोप पैक्स के दूसरे डायरेक्टर पर लगा है। हालांकि चुनाव के बाद डायरेक्टर को छोड़ दिया गया। अब जिस डायरेक्टर का अपहरण किया गया था। उसने अपने अपहरण की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गाव शेरपुरा निवासी चंद्रभान ने बताया कि वह सुचान पैक्स में डायरेक्टर है। 13 नवंबर को प्रधान और उप प्रधान पद के लिए चुनाव होना था।
सुचान पैक्स में गांव कंवरपुरा का अतीश भी डायरेक्टर है। अतीश ने 8 नवंबर को उसे फोन करके मुझे मिलने की बात कही। अतिश कुमार गाड़ी लेकर मेरे घर के पास आ गया। मैं भी जाकर उसकी गाड़ी में बैठक गया। गाड़ी में उसका एक दोस्त भी स्वार था। गाड़ी में शराब पीने के दौरान आरोपियों ने मुझे कोई नशीला पदार्थ दे दिया। मैं बेहोश हो गया। जब मुझे होश आया तो मैं सुचानगढ़ था। यहां दो व्यक्तियों ने मेरा मोबाइल फोन छीनकर मुझे जबरन कैद में रखा। इसके बाद आरोपी मुझे तारा नगर होटल में ले गए। डरा धमका कर मुझ से घर फोन करवाया कि मैं ठीक ठाक हूं कहीं आया हुआ हूं। इसके बाद किसी दूसरी जगह ले जाकर खेत में रखा।
सिरसा के बाजेकां मोड छोड़कर हुए फरार
13 नवंबर को पैक्स का चुनाव होने के बाद आरोपी शाम करीब 4 बजे सिरसा के बाजेकां मोड पर मुझे छोड़कर फरार हो गए। फिर मैंने बदहवास हालत थाना डिंग में शिकायत दी। चंद्रभान ने बताया कि पुलिस ने उसे दो बार नोटिस देकर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है लेकिन वह नहीं पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने अतीश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
preme Court Decision: हिमाचल के 6 मुख्य सीपीएस को अयोग्य ठहराने पर रोक