Packing Material: बरनाला में स्थापित होगी पैकिंग सामग्री निर्माण इकाई

0
328
उपायुक्त सुश्री पूनम दीप कौर
उपायुक्त सुश्री पूनम दीप कौर
  • व्यापार अधिकार अधिनियम-2020 के तहत प्रमुख स्वीकृति जारी करते उपायुक्त ने उद्यमी को दिया सैद्धांतिक स्वीकृति पत्र।

Packing Material, Aaj Samaj, (आज समाज),अखिलेश बंसल, बरनाला:

प्रदेश के जिला बरनाला में जल्दी ही गत्ते के डिब्बे तथा अन्य पैकेजिंग सामग्री इकाई स्थापित होगी। जिसका संचालन शुरू करने डिप्टी कमिश्नर बरनाला सुश्री पूनम दीप कौर ने (मिरेकल वेल पैक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) के निदेशक विशाल नरूला व महाप्रबंधक संतोष प्रकाश गुप्ता को राइट-टू-बिजनेस एक्ट-2020 के तहत सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है, उन्हें स्वीकृति पत्र दिया है।

2024 के शुरु में शुरु होगी इकाईः

उपायुक्त सुश्री पूनम दीप कौर ने प्रेसविज्ञप्ति द्वारा बताया कि गत्ते के डिब्बे तथा अन्य पैकेजिंग सामग्री इकाई कस्बा धनौला के पास राजगढ़ रोड पर लगभग 3.5 एकड़ क्षेत्र में स्थापित की जा रही है। जिसपर 27.68 करोड़ रुपए की लागत खर्च होगी। अगले 8 से 10 महीनों में इसका निर्माण कार्य पूरा कर इकाई शुरू कर दी जाएगी।

नौजवानों को मिलेगा रोजगारः

उद्यमियों ने दावा किया है कि इकाई की स्थापना से लगभग सौ नौजवानों को प्रत्यक्ष और कई लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इस संदर्भ में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक प्रीत मोहिन्दर बराड़ ने बताया कि इस अधिनियम के तहत इकाइयों को आवश्यक शुल्क जमा करने के बाद फोकल प्वाइंट में स्थित इकाइयों को तीन दिनों के भीतर और फोकल प्वाइंट के बाहर स्थित इकाइयों को पंद्रह दिन के अंदर यह स्वीकृति जारी की जानी है।

यह भी पढ़ें : Haryana Mahila Vikas Nigam: महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बैंकों से ऋण प्राप्त करने पर ब्याज दर में 5 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है : डीसी

यह भी पढ़ें : Former Union Minister Kumari Selja:सरकार देश से लोकतंत्र खत्म करना चाहती है : कुमारी सैलजा

यह भी पढ़ें : Bharatiya Mazdoor Sangh: मजदूर यूनियनों ने सड़कों पर उतकर किया प्रदर्शन,प्रधान मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन