कैंपों में आईआईटी- जेईई और एनईईटी की संपूर्ण शिक्षा देकर विद्यार्थियों को बनाया जा रहा है सक्षम
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने पंजाब एकेडमिक कोचिंग फॉर एक्सीलेंस (पेस) के तहत मोहाली, जालंधर, और बठिंडा के रेजिडेंशियल मैरिटोरियस स्कूलों में एक महत्वपूर्ण रेजिडेंशियल विंटर कैंप की शुरुआत की है। यह कैंप 11वीं और 12वीं के उन विद्यार्थियों पर केंद्रित है, जो आईआईटी- जेईई और एनईईटी जैसी प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में सफलता पाना चाहते हैं। स्कूल्स आॅफ एमिनेंस (एसओई) के कुल 1200 विद्यार्थियों को इन कैंपों के माध्यम से कोचिंग और सहायता प्रदान कर तैयार किया जा रहा है, ताकि इन पेशेवर प्रतियोगी परीक्षाओं में उनकी सफलता की संभावना और अधिक बढ़ सके।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के अधिकारी ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी रेजिडेंशियल स्कूल फॉर मैरिटोरियस स्टूडेंट्स (आरएसएमएस) मोहाली, जालंधर और बठिंडा में यह महीने भर चलने वाला शीतकालीन कैंप नियमित पेस कक्षाओं के अलावा कोचिंग व स्त्रोत प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। यह पहल अकादमिक उत्कृष्टता और आधुनिक प्रतिस्पर्धा के दौर के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने में पंजाब की प्रतिबद्धता को दशार्ती है।
उन्होंने कहा कि कैंप की गुणवत्ता, विश्वसनीयता और सामुदायिक भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों के प्रतिष्ठित स्कूलों की स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के सदस्यों और अभिभावकों को कैंप की सुविधाओं और संचालन का निरीक्षण करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : डल्लेवाल की भूख हड़ताल 22वें दिन में प्रवेश
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : आज पटरी पर ट्रेन की जगह उतरेंगे किसान
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…
आमरण अनशन खत्म करके लेंगे मेडिकल असिस्टेंट, केंद्रीय टीम से मुलाकात के बाद लिया फैसला…