संजीव कौशिक, रोहतक:
सोशल मीडिया स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत की वजह प्राथमिक जांच में गोवा पुलिस ने हार्ट अटैक बताई थी, लेकिन सोनाली फोगाट का परिवार मर्डर बता रहा है। परिवार का आरोप है कि सोनाली के मर्डर के पीछे उनके पीए और पीए के दोस्त का हाथ है।
डर से नहीं हो रहे सीबीआई जांच के आदेश
इस बीच नवीन जयहिंद ने सोनाली फोगाट की मौत की सीबीआई जांच न कराने पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि अगर सीबीआई जांच होती है तो बड़े मगरमच्छों के फंसने की उम्मीद है, इसी डर के चलते सीबीआई जांच के आदेश नहीं किए जा रहे, सोनाली फोगाट का पीए तो छोटी मछली है, अगर सही जांच हो तो बड़े मगरमच्छ भी जाल में फंस जाएंगे। नवीन जयहिंद ने कहा कि सोनाली फोगाट ने अपने ट्वीट में जिस बात का जिक्र किया है, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी मौत संदिग्ध है, पीए तो एक छोटी मछली है, अगर सीबीआईजांच होती है तो बड़े मगरमच्छों के नाम निकल कर सामने आएंगे, लेकिन मुख्यमंत्री और गृहमंत्री इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश क्यों नहीं कर रहे हैं?
ये भी पढ़ें : गुरु नानक कालेज फार वीमन में कालेज टीचर यूनियन का धरना
ये भी पढ़ें : किसानों के लिए खोला एकीकृत बागवानी विकास केंद्र
ये भी पढ़ें : दिव्यांग एवं निर्धन जोड़ों का 38वां नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह
ये भी पढ़ें : भूमि के लिए सीएम आवास पर किसानों का धरना