नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम को राहत नहीं मिल पा रही है। कोर्ट ने चिदंबरम की अंतरिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। हालांकि कोर्ट ने चिदंबरम को लेकर जेल को कुछ निर्देश जरूर दिए। जेल अधीकक्षक को कोर्ट ने कहा कि वह चिदंबरम की सेल को साफ रखें और उन्हें मच्छरों से सुरक्षा दें और मिनरल वाटर, फेस मास्क मुहैया कराएं। दिल्ली हाईकोर्ट ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक से गुरुवार को ही एक मेडिकल बोर्ड का गठन करके चिदंबरम के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने की बात की थी। बता दें कि चिदंबरम आंतों से जुड़ी बीमारी ‘क्रोहन’ से पीड़ित हैं। चिदंबरम कोर्ट से अपने मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत चाहते हैं। लेकिन एम्स के मेडिकल बोर्ड ने गुरुवार को कहा कि चिदंबरम को एडमिट करने की जरूरत नहीं है। उन्हें संक्रमण रहित वातावरण की आश्यकता है। न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने कहा कि बोर्ड आज चिदंबरम की चिकित्सीय अवस्था के बारे में चर्चा करेगा और इसकी रिपोर्ट अदालत के समक्ष रखेगा। जिसके बाद उच्च न्यायालय इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा।