P. Chidambaram praised PM Modi’s vision: पीएम मोदी के विजन की पी. चिदंबरम ने की प्रशंसा

0
216

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने देश के स्वतंत्रा दिवस 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से पूरे देश को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण में उन सभी मुद्दों को स्पर्श किया जो आने वाले समय में देश के लिए बहुत आवश्यक हैं। जिनमें जनसंख्या विस्फोट, प्लास्टिक के प्रयोग को खत्म करना, जल संरक्षण आदि जैसे सृजनात्मक मुद्दे रहे। अपने इस भाषण से उन्होंने अपने विरोधियों को भी प्रभावित किया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी. चिदंबरम ने भी पीएम मोदी के विजन की प्रशंसा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा की गई तीनों घोषणाओं का हम सभी को स्वागत करना चाहिए – छोटा परिवार रखना देशभक्ति वाला कर्तव्य है, संपत्ति सृजित करने वालों का सम्मान करें और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करे। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, मैं आशा करता हूं कि इन तीनों बातों में से वित्त मंत्री और उनके कर अधिकारियों और जांचकतार्ओं की टीम ने प्रधानमंत्री के दूसरे उद्बोधन को जोर से और स्पष्ट रूप से सुना होगा। जनसंख्या विस्फोट और सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन के संदर्भ में चिदंबरम ने कहा, ह्लपहली और तीसरी उद्घोषणाएं लोगों के मूवमेंट का जरूर हिस्सा बननी चाहिए। सैकड़ों समर्पित स्वयंसेवक संगठन हैं जो स्थानीय स्तरों पर इन अभियानों की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं। पीएम ने अपने अभिभाषण में कहा था कि जिनका एक छोटा परिवार है, वह भी एक तरह से अपनी देशभक्ति व्यक्त करते हैं। आइए उनसे सीखते हैं। सिंगल यूज वाले प्लास्टिक के उन्मूलन के बारे में, मोदी ने कहा कि ये पयार्वरण के लिए गंभीर खतरा हैं और कहा कि 2 अक्टूबर तक एक महत्वपूर्ण कदम सामने आना चाहिए।